#5 कोडी रोड्स
कोडी ने खुद को साबित करने के लिए हर रास्ता अपनाया, फिर चाहे वो स्टारडस्ट वाला लुक हो या टैग टीम के तौर पर काम करना या स्टेबल मेट की तरह काम करना, पर वो फिर भी कंपनी में बड़े स्तर पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट का रुख किया और अपना दबदबा तथा पहचान बनाई। कोडी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 7 फिगर्स में पैसे कमाए हैं जो अबतक नहीं सुना गया। WWE उनके ROH और न्यू जापान प्रो रैसलिंग के समय पर गौर कर रही होगी और पहला मौका मिलते ही उन्हें रीसाइन कर लेगी।
Edited by Staff Editor