#4 रे मिस्टीरियो
Ad
इस साल रॉयल रंबल पर मिस्टीरियो की एक बार एंट्री से WWE ने अपने मैक्सिकन फैंस तक पहुंचने की कोशिश की, जिसका प्रयास अल्बर्टो डेल रियो और सिन कारा के माध्यम से हुआ था, पर वो विफल रहा। मिस्टीरियो ने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं और 2006 में रॉयल रंबल जीतकर तथा रैसलमेनिया पर टाइटल जीतकर उन्होंने इतिहास रचा। पिछली बार रे WWE के शेड्यूल पर काम नहीं कर पा रहे थे पर आशा है कि कम्पनी इन्हें फुल टाइम वापस बुलाकर कुछ नए धमाल करेगी।
Edited by Staff Editor