#3 बॉबी लैश्ले
लैश्ले के अंदर अद्भुत क्षमता है। शायद इसी वजह से ये यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन रहे हैं, और ECW के केंद्र बिंदु थे। रॉ पर आते ही इन्हें टाइटल पिक्चर में रख दिया गया। ये विंस के प्रिय थे, लेकिन WWE के हैक्टिक शेड्यूल ने 2008 में उन्हें WWE को विदा कहने पर मजबूर किया। ऐसी खबरें हैं कि रैसलमेनिया 34 के बाद ये वापस आकर ब्रॉक लैसनर से लड़ेंगे।
Edited by Staff Editor