केविन नैश
Ad

Ad
हमारे लिए इस लिस्ट में नैश को शामिल करना बिल्कुल कठिन नहीं थी। 6 फिट 10 इंच लंबे नैश WCW में सबसे अलग दिखने वाले रैसलर थे। केविन नैश ने WWE चैंपियनशिप के साथ WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। रिंग में उनका नाम सबसे सफल प्रोफेशनल रैसलर के रुप में जाता है। हालांकि केविन नैश का पहली पसंद रैसलिंग नहीं थी। यूनिवर्सटी ऑफ टेनेसी में पढ़ाई के दौरान वह साल 1977-1980 में टैनेसी वॉलिंटयर्स बॉस्केटबॉल टीम में शामिल हुए थे।
Edited by Staff Editor