ब्रॉक लैसनर
Ad

Ad
पिछले कुछ सालों से WWE पर राज करने वाले द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर, जिन्होंने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हराकर उनके जीत के सफर को रोका था, आज वह इस बिजनेस में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। लैसनर पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन है जब उन्होंने से MMA से WWE में जगह बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैसनर एक फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे और साल 2004 में उन्होंने मिनिसोटा विकिंग्स ज्वाइन की और कुछ गेम्स में शामिल भी हुए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए जिसके बाद उन्होंने MMA में जाने का फैसला किया।
Edited by Staff Editor