10 रैसलिंग मूव्स जिन्हें हम WWE रिंग में देखना पंसद करेंगे

हम रैसलिंग फैंस को दो ग्रुप में बांट सकते है पहला तो यह जिनमें फैंस को हाथापाई-तोड़फोड़ , रिंग में रैसलर का पॉवर , और ड्रामे से भरपूर चीजे पंसद होती है, और दूसरा ग्रुप वह जिसमें फैंस को रैसलिंग मूव्स देखना पंसद होता है। इस समय में रैसलर जिन मूव्स को यूज कर रहे है वह काफी पुराने और बोरिंग हो चुके है, फैंस के साथ हमारा भी यह मानना है कि अभी भी कई सारे ऐसे मूव्स है जिन्हें WWE यूज कर सकता है और निश्चित रुप से हमें यह मूव्स पंसद आएंगे। हम आपको उन 10 मूव्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें WWE रिंग में होना चाहिए।


ऑनरेबल मेंशन: द फिशरमैन पावरबॉम्ब / स्पिनबस्टर
youtube-cover

यह रैसलिंग मूव्स सबसे अच्छे रैसलिंग मूव्स में गिना जाता है यह न सिर्फ दिखता शानदार है बल्कि इसमें पॉवर और टेक्निक का भी अहम रोल होता है। इस मूव को यूज करने वाला अपने विरोधी को फिशरमैन बस्टर की तरह उठाता है, लेकिन उसे पीछे की और सर के बल गिरा देता है। इस मूव को करने के लिए समय और गति दोनों का मिश्रण होना जरुरी है। हमारे ख्याल से सैथ रॉलिंस इस मूव के लिए परफेक्ट हैं।

द बरनिंग लारयेट

youtube-cover

यह मूव एक हावी होने वाले हील के बिल्कुल परफेक्ट है जो स्थिति को कंट्रोल करके फैंस को कुछ अलग दिखाए। यह मूव ऐसा है कि जब आपका विरोधी आप पर हावी हो और उसके बाद आप एक सिंगल हैंड से अपने विरोधी पर स्ट्राइक करके उसे परास्त कर दें। WWE में इस मूव के लिए हम चाहेंगे कि इसे नाया जैक्स द्वारा करना चाहिए। द स्टू हार्ट स्पेशल

youtube-cover

हमारे पास एक और ऐसा मूव है जिसके लिए स्ट्रैथ, स्किल और स्पीड तीनों का होना बहुत जरुरी है। इस मूव का नाम है स्टू हार्ट स्पेशल, इस मूव को अभी तक केवल एक व्यक्ति द्वारा ही यूज किया गया है और वह है टैडी हार्ट। उन्होंने इस मूव को अभी तक WWE यूनिवर्स के बाहर ही यूज किया है। WWE में इस मूव को नतालिया, मोजो राउली, डैरेन यंग और किसी भी लोवर कार्ड रैसलर को यूज करना चाहिए। द बैक सुपलेक्स चोकस्लैम

youtube-cover

यह मूव अपने आप मेें ही एक अलग मूव है। इस मूव को कोई बड़े शरीर वाला रैसलर कर सकता है जिसे चोकस्लैम कहते है, लेकिन जब बात बैक सुपलेक्स चोकस्लैम की आती है तो इसे हर कोई नहीं कर सकता, क्योंकि यह बिल्कुल अलग पोजिशन में होता है। इस मूव को करने के लिए अलग से मेहनत करने की जरुरत है। WWE में इस मूव को जिंदर महल द्वारा किया जाना चाहिए।

द रिस्ट-क्लच एक्सप्लोडर सुपलेक्स

youtube-cover

द रिस्ट-क्लच एक्सप्लोडर एक और सबसे अलग मूव है। यह मूव सुपलेक्स और डीडीटी का कॉम्बिनेशन है। आप विडियो में देख सकते हैं कि रैसलर किस तरह से अपने एक हाथ से विरोधी को उठा कर सुपलेक्स देता है। इस मूव को करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है और इसके लिए काफी सेटअप की भी जरुरत होती है। WWE में इस मूव को डीन एम्ब्रोज़ और बेली को करना चाहिए।

द इनवर्टेड(URA) गो 2 स्लीप

youtube-cover

जीटएस के नाम से पॉपुलर यह मूव काफी रिस्की है। इस मूव को करने के लिए यूजर के साथ दूसरे व्यक्ति की भी परफेक्ट टाइमिंग होनी चाहिए, क्योंकि इस मूव से करने के बाद विरोधी को सर से लेकर घुटने तक चोट लगने की आशंका होती है। WWE में इस मूव को करने के हिडियो इतामी फिट बैठते है। द यूएफओ

youtube-cover

WWE में आने से पहले सिज़ेरो ने इस मूव को इंडिपेंडेंट सर्किट पर लगातार यूज किया। यह कहना थोड़ मुश्किल होगा कि यह आसान मूव है, हालांकि यह एक मजेदार मूव है। इस मूव में यूजर अपने विरोधी को उठाकर अपनी गर्दन के सारे चारो ओर घुमा देता है और फिर रिंग पर गिरा देता है। सिज़ेरो ने इस मूव को कभी WWE में नहीं किया। WWE में इस मूव के लिए सिज़ेरो परफेक्ट है।

द इमरेल्ड फ्लोसियन

youtube-cover

सच कहें तो हम इस यूनिक मूव के फैन है। सबसे पहले हम कहना चाहेंगे कि WWE में कितने मिड-कार्ड रैसलर है जो डीडीटी और नेकब्रेकर का यूज करते है। हमें लगता है कि उन्हें इसकी जगह द इमरेल्ड फ्लोसियन मूव अपनाना चाहिए। इस मूव में यूजर विरोधी को दोनों पैर के बीच से ऊपर उठाकर रिंग में गिरा देता है। आपको यह मूव जितना देखने में आसान लग रहा है उतना है नहीं। WWE में इस मूव के लिए समोआ जो फिट बैठते है।

वॉलकेनो इरप्सन

volcano-eruption-1497315592-800

इस मूव का फिलहाल कहीं भी कोई भी विडियो नहीं है और इसकी सिर्फ जीआईएफ है जो कि जापानी रैसलिंग बेबसाइट पर मौजूद है। हम आपको इस मूव के बारे में अच्छे से बताने की पूूरी कोशिश करेंगे। इस मूव में यूजर अपने विरोधी के पीछे खड़ा होता है और यूजर का सीधा हाथ विरोधी के पेट के नीचे उसके पैरो के बीच होता है और इसके बाद वह विरोधी को उठाकर दूसरी साइड मोड कर छोड़ देता है, आप इसे एक हाथ से पावरबॉम्ब भी समझ सकते हैं। WWE में इस मूव के लिए रोमन रेंस फिट है। द डोमिनेटर

youtube-cover

बॉबी लेशले के इस मूव को लगातार बिना बदलाव के यूज करने की एक वजह यह है कि वह इस मूव के लिए परफेक्ट हैं। आप इस मूव को डोमिनेटर या रिवर्स पॉवरबाम्ब से भी समझ सकते है। यूजर इसमें अपने विरोधी को उठाकर सर के बल रिंग के बीच में गिरा देता है। WWE में इस मूव को बिग ई और जेसन जार्डन को करना चाहिए।

द ड्रैगनरना

youtube-cover

यह एक क्रूज़वेट मूव है और कई सारे फैस इस तरह के हाई फ्लाईग मूव WWE में देखना चाहते है। हम इस मूव के बारे में ज्यादा आपको नहीं बताएंगे, क्योंकि हम चाहेंगे कि आप वीडियो में इस मूव को देखें। WWE में इस मूव के लिए कलिस्टो सबसे फिट हैं। लेखक: एलेक्स पॉडॉर्स्की , अनुवादक: अंकित कुमार