हमारे पास एक और ऐसा मूव है जिसके लिए स्ट्रैथ, स्किल और स्पीड तीनों का होना बहुत जरुरी है। इस मूव का नाम है स्टू हार्ट स्पेशल, इस मूव को अभी तक केवल एक व्यक्ति द्वारा ही यूज किया गया है और वह है टैडी हार्ट। उन्होंने इस मूव को अभी तक WWE यूनिवर्स के बाहर ही यूज किया है। WWE में इस मूव को नतालिया, मोजो राउली, डैरेन यंग और किसी भी लोवर कार्ड रैसलर को यूज करना चाहिए।
Edited by Staff Editor