द रिस्ट-क्लच एक्सप्लोडर सुपलेक्स
द रिस्ट-क्लच एक्सप्लोडर एक और सबसे अलग मूव है। यह मूव सुपलेक्स और डीडीटी का कॉम्बिनेशन है। आप विडियो में देख सकते हैं कि रैसलर किस तरह से अपने एक हाथ से विरोधी को उठा कर सुपलेक्स देता है। इस मूव को करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है और इसके लिए काफी सेटअप की भी जरुरत होती है। WWE में इस मूव को डीन एम्ब्रोज़ और बेली को करना चाहिए।
Edited by Staff Editor