द इमरेल्ड फ्लोसियन
सच कहें तो हम इस यूनिक मूव के फैन है। सबसे पहले हम कहना चाहेंगे कि WWE में कितने मिड-कार्ड रैसलर है जो डीडीटी और नेकब्रेकर का यूज करते है। हमें लगता है कि उन्हें इसकी जगह द इमरेल्ड फ्लोसियन मूव अपनाना चाहिए। इस मूव में यूजर विरोधी को दोनों पैर के बीच से ऊपर उठाकर रिंग में गिरा देता है। आपको यह मूव जितना देखने में आसान लग रहा है उतना है नहीं। WWE में इस मूव के लिए समोआ जो फिट बैठते है।
Edited by Staff Editor