वॉलकेनो इरप्सन
इस मूव का फिलहाल कहीं भी कोई भी विडियो नहीं है और इसकी सिर्फ जीआईएफ है जो कि जापानी रैसलिंग बेबसाइट पर मौजूद है। हम आपको इस मूव के बारे में अच्छे से बताने की पूूरी कोशिश करेंगे। इस मूव में यूजर अपने विरोधी के पीछे खड़ा होता है और यूजर का सीधा हाथ विरोधी के पेट के नीचे उसके पैरो के बीच होता है और इसके बाद वह विरोधी को उठाकर दूसरी साइड मोड कर छोड़ देता है, आप इसे एक हाथ से पावरबॉम्ब भी समझ सकते हैं। WWE में इस मूव के लिए रोमन रेंस फिट है।
Edited by Staff Editor