जॉन सीना और स्टैफनी निकोल गार्सिया-कोलस ने अपने 6 साल लंबे रिश्ते को बीते शनिवार को समाप्त कर दिया। इसकी एक बड़ी वजह थी दोनों के बीच बच्चों को लेकर विचारों का मतभेद जिसे फैंस ने टोटल डीवाज़ और टोटल बैलाज़ में भी देखा था।
Ad
Ad
Trending
Ad
उनके बीच हो रही ऑन और ऑफ-स्क्रीन बहस का अंत ऐसा होगा, ऐसा कम से कम बैला ने तो नहीं सोचा होगा। आज हम आपको बताते हैं उन 5 रैसलिंग कपल्स के बारे में जो आज भी साथ हैं:
Ad
#5 डैनियल ब्रायन और ब्री बैला
डैनियल और ब्री के बीच की कहानी स्मैकडाउन के एक सेगमेंट पर शुरू हुई जहां बैला ने वीगन को अमेरिकन ड्रैगन वर्जिन सुना और उसके बाद उन्होंने काफी समय साथ में बिताया, जिसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई।
केन के साथ अपने एक्सट्रीम रूल्स मैच के बाद उन्होंने रैसलमेनिया 31 पर WWE चैंपियनशिप जीती, अपनी गर्लफ्रैंड ब्री से शादी की, और अपने दो सबसे करीबी लोगों को खो दिया। एक थे ब्रायन के पिता और दूसरा उनका सबसे बड़ा, लेकिन उम्र में छोटा फैन कॉनर द क्रशर।
Ad
Ad
Ad
इसके बाद उनका चोट की वजह से रिटायरमेंट लेना और 2017 में बर्डी जो का पिता बनना कुछ बेहद अद्भुत एवं भावुक पल है। इस साल रैसलमेनिया पर उनका पुराना ख्वाब पूरा हुआ जब वो रिंग में दोबारा से एक हाई प्रोफाइल मैच का हिस्सा बने।
Ad
Ad
#4 मिज़ और मरीस
2006 में डीवाज़ सर्च के ज़रिए कंपनी का हिस्सा बनी मरीस वो पहली डीवा हैं जो 2 बार डीवाज़ चैंपियन बनीं। अपनी चोटों के कारण रैसलिंग से 2011 में दूर हुई मरीस ने रैसलमेनिया 32 के बाद वाले रॉ पर वापसी की और जैक राइडर के पिता को थप्पड़ रसीद दिया, क्योंकि एक रात पहले लैडर से गिरने की वजह से मिज़ टाइटल नहीं जीत सके थे।
Ad
Ad
Ad
Ad
इस 'इट' कपल ने 2013 में एंगेजमेन्ट, 2014 में शादी की और इस साल रैसलमेनिया से पहले वो मोनरो स्काई के पिता-माता बनें।
Ad
#3 सीएम पंक और एजे ली
पंक ने हमेशा ज़बरदस्त काम किया है। वो WWE ट्रिपल क्राउन, रिकॉर्ड स्तर पर 2 बार मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस के विजेता(कम से कम हॉगन के बाद के दौर के लिए) और महिला रैसलर्स के चहेते रहे।
Ad
Ad
Ad
Ad
उनका और एजे ली का प्यार जून 2014 में उस दिन ही शादी में बदला जिस दिन WWE द्वारा उनको रिलीज़ किए जाने कि खबर आई।
Ad
#2 अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल
2007 में अंडरटेकर ने सारा(भूतपूर्व पत्नी) से तलाक लेकर 2010 में अपनी उस समय गर्लफ्रेंड रहीं मिशेल मैक्कूल से शादी की। इनके विश्वास भले ही अलग हों, पर इनका साथ इन्हें एक पावर कपल बनाता है। 2012 में ये दोनों काया फेथ के माता-पिता बनें।
मैक्कूल ने इस साल महिला रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच के दौरान रिंग में वापसी की थी। वो रॉ की 25वीं सालगिरह पर भी अंडरटेकर के साथ थीं। रिंग हो या बीमारी, ये दोनों एक दूसरे के साथ रहे हैं, फिर चाहे वो अंडरटेकर की हिप सर्जरीज़ हो, या मैक्कूल की 2016 से स्किन कैंसर से लड़ाई।
#1 ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन
ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के बीच की कहानी उस समय शुरू हुई जब 1999 के रॉ शो के दौरान ट्रिपल एच ने आकर स्टेफनी मैकमैहन और टेस्ट की शादी एक वीडियो दिखाकर खत्म करवा दी। उस वीडियो के मुताबिक स्टेफनी ने ट्रिपल एच को अपना पति स्वीकार कर लिया था।
उसके बाद धीरे-धीरे ट्रिपल एच विंस के साथ रहकर क्रिएटिव चीज़ें सीखने लगे और इस समय अगर आप WWE नेटवर्क को उसके स्तर पर देख रहे हैं तो उसकी वजह उस समय उनके द्वारा दिया गया समय है। उनकी शादी अक्टूबर 2003 में कन्फर्म हुई।
Ad
लेखक: जस्टिन हॉफ्स्टेटर, अनुवादक: अमित शुक्ला
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Jaspreet Singh
Stone Cold fan and a Movie Buff who loves to write about wrestling and watch movies or any content 24/7. Favorite Movies include Inception, Ankhon Dekhi among others.