रैसलमेनिया में WWE अक्सर कुछ ऐसे मैच करवाती है जिसे फैंस लंबे समय से देखने की चाह रखते हैं। ऐसे ही कुछ मैच हैं - एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा और शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका, जो इस साल रैसलमेनिया में हुए थे। इसके साथ ही एक दशक से फैंस जॉन सीना बनाम अंडरटेकर मैच भी देखना चाहते थे, जो इस साल हमें देखने मिला।
भले ही हमें ये मैच देखने को मिले लेकिन हमें स्टिंग बनाम अंडरटेकर, डेनियल ब्रायन बनाम शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड बनाम सीएम पंक देखने को नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ हमने ब्रॉक लैसनर, द रॉक, ब्रेट हार्ट, हल्क हॉगन और ट्रिश स्ट्रैटस को कुछ बेहद ज़बरदस्त रैसलर्स से लड़ते हुए देखा है।
Cagematch.net की मदद से हम आपको बताने वाले हैं उन 10 मैच के बारे में जो हुए लेकिन हमें मालूम नहीं है:
#10 ब्रॉक लैसनर बनाम बतिस्ता
2001 में एक समय पर ये दोनों OVW का हिस्सा थे। इनके बीच 2002 में एक मैच OVW में हुआ जबकि रॉ लाइव इवेंट में एक मैच 2003 में हुआ। ये फरवरी 2002 में WWE जैक्ड के लिए एक टैग टीम की तरह लड़े लेकिन स्पाइक डडली और टैज की टीम से हार गए।
#9 रोड वॉरियर्स बनाम हार्डी बॉयज
रोड वॉरियर एनिमल और मैट हार्डी 2006 में एक साथ आए, लेकिन 1998 में ये एक -दूसरे से लड़े थे। शॉटगन सैटरडे नाइट में रोड वॉरियर्स जीते थे, जबकि सन्डे हीट में हार्डी बॉयज़ विजेता थे।
#8 CM पंक VS डस्टी रोड्स (3-ऑन-3 टैग मैच)
2005 में WWE के साथ साइन करने से पहले सीएम पंक और डस्टी रोड्स ने अपनी-अपनी टीम बनाई थी, जिसमें एक तरफ पंक, अब्दुल्लाह द बुचर और केविन सलिवन थे जबकि दूसरी तरफ डस्टी रोड्स, डस्टिन रोड्स और माइक ग्राहम थे। आखिरकार टेम्पा, फ्लोरिडा में रैसल रीयूनियन के दौरान रोड्स की टीम जीत गई। इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी थे मिक फोली।
#7 शिंस्के नाकामुरा बनाम ब्रॉक लैसनर
रैसल किंगडम के नाम से मशहूर होने से पहले NJPW का ये इवेंट कई नामों से जाना जाता था जिनमें टौकों शिदौ चैप्टर 1 शामिल है, जो इस इवेंट का 2006 में नाम था। उस साल IWGP चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ 9 मिनट के मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। ये इस मैच के एक महीने बाद एक टीम की तरह लड़े ताकि अकेबोनो और रिकी चोशु को हरा सकें।
#6 एजे ली बनाम बेली
जुलाई 2013 में एजे ली के 295 दिन लम्बे टाइटल रेन की शुरुआत हुई थी, और चैंपियन बने उन्हें अभी एक महीना ही हुआ था। उस समय NXT में बेली खुद को साबित कर रही थीं। इसी बीच उन्हें एजे ली के टाइटल के लिए एक मौका मिला। उसे पहले बेली अपने पांचों टेलीवाइज़्ड मैच हार चुकी थीं, और 4 मिनट चले इस मैच को भी वो हार गईं, लेकिन ये दोनों एक दूसरे से रिंग में लड़ चुकी हैं।
#5 सीएम पंक बनाम एजे स्टाइल्स
आज अगर ये दोनों कहीं भी लड़ें तो वो हाउसफुल शो होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2002 से 2004 के बीच ये दोनों 10 बार लड़ चुके हैं, जिसमें से 4 पंक और 5 स्टाइल्स ने जीते हैं जबकि एक क्रिस्टोफर डेनियल्स के नाम रहा। इनके बीच सबसे यादगार मैच रिंग ऑफ ऑनर में मार्च 2004 में हुआ था जिसमें एजे ने पंक को 24 मिनट लम्बे मैच में हराया था। इस मैच के रैफरी रिकी स्टीमबोट थे।
#4 शॉन माइकल्स बनाम डॉल्फ ज़िगलर (हैंडीकैप मैच)
डॉल्फ ज़िगलर ने 2006 में स्पिरिट स्क्वॉड के साथ आना शुरू किया था और उन दिनों इनके बीच कई लड़ाइयां हुईं। ये भले ही सिंगल्स लड़ाई नहीं थी, लेकिन वेंजेन्स में इनके बीच लड़ाई तब हुई जब स्पिरिट स्क्वॉड ने डी-जनरेशन एक्स के साथ लड़ाई की थी।
#3 ट्रिश स्ट्रैटस बनाम चायना
ट्रिश ने विक्टोरिया के साथ 200 और मौली हॉली के साथ 150 मैच लड़े जबकि चायना के साथ सिर्फ 2। इनके बीच पहला मैच समरस्लैम 2000 में हुआ जब चायना और एडी गुरेरो ने ट्रिश और वैल वीनस को हरा दिया, जबकि दूसरा मैच 84 सेकंड का अप्रैल 2001 में रॉ में हुआ जिसमें चायना ने ट्रिश को हरा दिया।
#2 द रॉक बनाम ब्रेट हार्ट
रॉक और हार्ट ने 1997 में एक दूसरे से लड़ाई की थी। उस समय रैसलमेनिया 13 में स्टोन कोल्ड के साथ हुए मैच के बाद रॉक हील बने थे। उन्हीं दिनों शॉन माइकल्स ने विंस को ये सलाह दी थी कि अगर ब्रेट ये मैच जीत जाएं तो अच्छा रहेगा, लेकिन ब्रेट नहीं माने और मार्च 1997 की रॉ में हुआ ये मैच डिस्क्वॉलिफिकेशन में खत्म हुआ।
#1 हल्क हॉगन बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (3 बनाम 2 हैंडीकैप मैच)
मार्च 2002 के रॉ में इन दोनों के बीच एक हैंडीकैप मैच हुआ जिसमें एक तरफ NWO था तो दूसरी तरफ स्टोन कोल्ड और द रॉक। इस मैच को NWO ने जीता, और इस मैच में ये दोनों एक साथ सिर्फ 25 सेकंड रिंग में थे। लेखक: डैनी हार्ट; अनुवादक: अमित शुक्ला