#5 सीएम पंक बनाम एजे स्टाइल्स
आज अगर ये दोनों कहीं भी लड़ें तो वो हाउसफुल शो होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2002 से 2004 के बीच ये दोनों 10 बार लड़ चुके हैं, जिसमें से 4 पंक और 5 स्टाइल्स ने जीते हैं जबकि एक क्रिस्टोफर डेनियल्स के नाम रहा। इनके बीच सबसे यादगार मैच रिंग ऑफ ऑनर में मार्च 2004 में हुआ था जिसमें एजे ने पंक को 24 मिनट लम्बे मैच में हराया था। इस मैच के रैफरी रिकी स्टीमबोट थे।
Edited by Staff Editor