#3 ट्रिश स्ट्रैटस बनाम चायना
ट्रिश ने विक्टोरिया के साथ 200 और मौली हॉली के साथ 150 मैच लड़े जबकि चायना के साथ सिर्फ 2। इनके बीच पहला मैच समरस्लैम 2000 में हुआ जब चायना और एडी गुरेरो ने ट्रिश और वैल वीनस को हरा दिया, जबकि दूसरा मैच 84 सेकंड का अप्रैल 2001 में रॉ में हुआ जिसमें चायना ने ट्रिश को हरा दिया।
Edited by Staff Editor