इस बात से हम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग में एक रैसलर को स्टार बनने के लिए एंट्रेंस थीम सॉन्ग का कितना अहम योगदान है। सभी रैसलर्स के एंट्रेंस सॉन्ग का अलग-अलग मतलब है। या फिर यूं कहें कि उस रैसलर के बारें में फैंस को बताने के लिए एंट्रेंस सांग की भी जरुरत है। एक रैसलर को कैरक्टर को बताने के लिए एंट्रेंस सॉन्ग यूज किया जाता है, भले फैंस उसे पंसद करें या बू करें। हालांकि एंट्रेंस सॉन्ग शुरु से यूज नहीं किए जाते थे। 1980 के दशक में WWE ने नियमित रुप से एंट्रेंस सॉन्ग को अपना लिया, और वर्तमान में एंट्रेंस सॉन्ग रैसलर की एंट्री का महत्वपूर्ण पार्ट बन गया है। इसी कड़ी में हम WWE की 10 ऐसी एंट्रेंस के बारे में बात करेंगे जिनका एक से ज्यादा रैसलर्स ने यूज किया।
'मेडल' - जिम जॉनसन
1 / 10
NEXT
Published 10 Sep 2017, 15:06 IST