WWE के 10 एंट्रेंस थीम सॉन्ग जिनको एक से ज्यादा सुपरस्टार ने इस्तेमाल किया

इस बात से हम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग में एक रैसलर को स्टार बनने के लिए एंट्रेंस थीम सॉन्ग का कितना अहम योगदान है। सभी रैसलर्स के एंट्रेंस सॉन्ग का अलग-अलग मतलब है। या फिर यूं कहें कि उस रैसलर के बारें में फैंस को बताने के लिए एंट्रेंस सांग की भी जरुरत है। एक रैसलर को कैरक्टर को बताने के लिए एंट्रेंस सॉन्ग यूज किया जाता है, भले फैंस उसे पंसद करें या बू करें। हालांकि एंट्रेंस सॉन्ग शुरु से यूज नहीं किए जाते थे। 1980 के दशक में WWE ने नियमित रुप से एंट्रेंस सॉन्ग को अपना लिया, और वर्तमान में एंट्रेंस सॉन्ग रैसलर की एंट्री का महत्वपूर्ण पार्ट बन गया है। इसी कड़ी में हम WWE की 10 ऐसी एंट्रेंस के बारे में बात करेंगे जिनका एक से ज्यादा रैसलर्स ने यूज किया।


'मेडल' - जिम जॉनसन

youtube-cover

WWE में अपने करियर के दौरान कर्ट एंगल ने मेडल थीम सॉन्ग का यूज़ किया गया था। हालांकि यह सॉन्ग खास तौर पर उनके लिए नहीं लिखा गया था लेकिन कई मौकों पर उन्होंने इस सॉन्ग का इस्तेमाल किया। इसके बाद कई मौकों पर सार्जेंट स्लॉटर ने इस सॉन्ग का इस्तेमाल किया, लेकिन यह सॉन्ग तब फेमस हुआ जब डेल विलकिस ने इसे द पैट्रियाट गामिक में मास्क पहन कर किया।

'द फायर बर्न्स'- किल्सविच इंगेज

youtube-cover

WWE में अपने करियर से पहले CM पंक इज थीम सॉन्ग का यूज़ करते थे जिसका नाम था द फायर वर्न्स जिसे किल्सविच इंगेज ने बनाया था। CM पंक ने इस थीम सॉन्ग को ECW के दिनों में यूज किया था जब उनकी स्टोरीलाइन कंपनी के साथ काफी गहमागहमी के रुप में चल रही थी। कुछ समय बाद रैंडी ऑर्टन को साल 2006 में इसी थीम सांग के साथ देखा गया। कई लोगों का ऐसा मानना था कि यह थीम सॉन्ग सबसे बेस्ट है।

'समबडी कॉल माई मोमा'- जिम जॉनसन

youtube-cover

इस लिस्ट में कोई भी ऐसा सांग नहीं है जो 'समबडी कॉल माई मोमाट से ज्यादा फेमस हुआ हो। इस थीम सॉन्ग को सबसे पहले यूज 2004 रॉयल रंबल में हुआ। कुछ साल बाद जब ब्रॉडस क्ले ने इस सॉन्ग का इस्तेमाल किया तो यह काफी अजीब था, क्योंकि यह सांग एक मॉनस्टर हील के रूप में नहीं बल्कि एक डांसिंग गाय के रूप था। इसके अलावा क्ले ने टेनेसी के साथ और कैमरन और नाओमी ने ने इस सॉन्ग का अपनी एंट्रेंस में इस्तेमाल किया। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हमें एक बार फिर से इस थीम सॉन्ग को देखने का मौका मिलेगा।

'इनसेटिबल'- पैटसी ग्राइम

youtube-cover

यह जरुरी नहीं है कि सारे सॉन्ग हिट हो या फिर हर सॉन्ग रैसलिंग के लिए फिट लगे। इनसेटिबल एक ऐसा थीम सॉन्ग है जिसको अगर आप ध्यान से सुने तो आपको लगेगा कि यह उतना खास नहीं है। इस सॉन्ग की मेलिडी और टेंपो ठीक है, लेकिन इस सॉन्ग के एंट्रेंस फिट नहीं बैठती है। इस थीम सॉन्ग को सबसे पहले टिफनी ने यूज किया और फिर लैला ने। वर्तमान में विमेंस रैव्यूलूशन को देखते हुए हमें नहीं लगता है कि इसे कोई फिमेल रैसलर यूज करना चाहेगी।

'नॉट इनफ फॉर मी'- जिम जॉनसन

youtube-cover

इनसेटिबल के बाद लैला उन सारी विमेंस में से एक है जो जिम जॉनसन के सॉन्ग पर आई, जिसका नाम है 'नॉट इनफ फॉर मी'। यह थीम सॉन्ग टोरी विल्सन के लिए बनी थी, लेकिन जिस विमेन ने इसका सही से इस्तेमाल किया वह है मिशेल मैक्कूल, जिन्होंने अपने करियर में इस सॉन्ग को यूज किया। जब मिशेल मैक्कूल और लैला पार्टनर थी तब उन्होंने इस थीम सॉन्ग का यूज किया। इस थीम सॉन्ग में मिशेल, लैला से ज्यादा प्रभावशाली लग रही थी।

'पा-पा-पा-पा-पार्टी'- जिम जॉनसन

youtube-cover

वर्तमान में माइक और मारिया कैनलिस एक नए प्रेमी जोड़े के रुप में आ रहे है, जिसमें मारिया एक पुरानी थीम सॉन्ग को यूज करती देखी गई। बहुत से लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि पा-पा-पा-पा-पार्टी थीम सांग एलिसिया फॉक्स का वर्तमान थीम सॉन्ग है, जिसे वह अपने करियर में काफी बार यूज कर चुकी हैं।

'विद लेग्स लाइक डेट'- जैबरहेड

youtube-cover

मारिया की थीम विद लेग्स लाइक डेट जिसे जैबरहेड ने बनाया। अगर आप इस थीम सॉन्ग को सुनेंगे तो आपको इस सांग के इतिहास के बारें पता चलेगा, आप समझेंगे की यह सांग पूरी तरह से उनके लिए लिखा गया। हालांकि इस थीम सॉन्ग मारिया के हाथों में आने से पहले स्टैकी कैबिलर थीम थी।

'ड्रैगन'- जिम जॉनसन

youtube-cover

WWE में ज्यादातर थीम सॉन्ग ऐसे है जिन्हें जिम जॉनसन ने बनाया है। इसी कड़ी में एक और थीम सॉन्ग जिसका नाम है ड्रैगन। इस थीम सॉन्ग को अल्टीमो ड्रैगन ने यूज किया था, जिसके बाद यह रिकी द ड्रैगन स्टीमबोट का थीम सॉन्ग हो गया।

'नेवर थॉट माई लाइफ कुड बी दिस गुड'- जिम जॉनसन

youtube-cover

नेवर थॉट माई लाइक कुड बी दिस गुड थीम सांग चावो ग्युरेरो के व्हाइट कैरक्टर के लिए यूज किया गया था, और इसके बाद यह थीम सॉन्ग उपहार के रुप में माइकल कोल को मिल गया। माइकल के हील खराब हील कैरक्टर के बाद कोल पार्टी नाम की थीम मिली जिसमें कोई बोल नहीं थे। हमारे ख्याल से माइकल इस थीम सॉन्ग के लिए बेहतर नहीं थे।

'रियल अमेरिकन'- रिक डेरिंगर

youtube-cover

WWE के इतिहास में इस एंट्रेंस थीम सॉन्ग को सबसे शानदार माना जाता है। यह थीम सॉन्ग हल्क होगन के लिए था। हालांकि यह एंट्रेस थीम सॉन्ग हल्क होगन की बजाय यह बैरी विंडहम और माइक रोटुंडा के लिए लिखा गया था, लेकिन शुक्र है WWE का, कि उन्होंने इस थीम सॉन्ग को ऐतिहासिक बनाया। लेखक: एंथनी मेंगो, अनुवादक: अंकित कुमार