WWE के 10 बड़े मुकाबले जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार है

xizmmmo-1497390511-800

जब बात WWE की आती है तो सभी को बस एक शिकायत होती है और वो है मैचों के प्रबंधन की। WWE कई ऐसे मैचे कराता है जिसमें WWE यूनिवर्स को कोई दिलचस्पी नहीं होती है, बावजूद इसके उसे ड्रीम मैचों पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा हमें पे-पर-व्यू पर कुछ शानदार मैच देखने को मिलते है। हमें लगता है कि पीपीवी पर एक दो बड़े मैच होेने से सब कुछ अच्छा होगा तो हमें लगता है ऐसा नहीं होगा। WWE को पीपीवी के अलावा भी कुछ ड्रीम मैच पर ध्यान देना होगा, जिसका इंतजार फैंस के साथ हमें भी है। हमारे पास ऐसे 10 ड्रीम मैच है जिन्हें देखने के लिए हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि आखिर कब WWE में यह 10 मैच होंगे। तो आइए बिना किसी देरी के आपको उन 10 मैचों के बारे में बताते है जिनको देखने के लिए हमें बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि आने वाले 12 महीनों में हमें यह सारे मैच देखने को मिले।

Ad

सिज़ेरो बनाम ब्रॉक लैसनर

WWE के सबसे स्ट्रांग मैन और द बीस्ट के बीच मुकाबला, आखिर यह क्यों संभव नहीं है और इसमें क्या गलत है? रैसलमेनिया 30 पर सिज़ेरो ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीती थी, तब फैंस को उम्मीद थी कि सिज़ेरो जल्द ही द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते है, लेकिन दुर्भाग्य से सिज़ेरो मिड-कार्ड में चले गए और लैसनर स्टारडम की ओर बढ़ते गए, लेकिन फिर भी हमें लगता है कि यह मुकाबला जरुर होना चाहिए।

शार्लेट बनाम एलेक्सा ब्लिस

f2s1lqp-1497390560-800

पिछली गर्मियों के ड्राफ्ट के बाद शार्लेट फ्लेयर तेजी से आगे बढ़ी और उन्होंने मंडे नाइट रॉ पर अपना दबदबा बना लिया। सभी भी उनकी इस पोजिशन की उम्मीद थी, लेकिन इतनी जल्दी वह इसे हासिल कर लेंगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। वही दूसरी ओर एलेक्सा ब्लिस ने स्मैकडाउन लाइव पर दुनिया को चौंकाते हुए इस ब्रांड की टॉप विमेन बन गई है। हमें लगता है फैंस दोनों टॉप विमेंस के बीच मुकाबले के लिए इंतजार कर रहे हैं।

रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग

yhezeko-1497391227-800

गोल्डबर्ग जब रॉयल रंबल मैच के दौरान मुकाबला कर रहे थे तो फैंस का सवाल था कि क्या रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कोई नया विरोधी होगा। यहां पर एक नाम ऐसा था जिसकी सभी चर्चा कर रहे थे और सभी के दिमाग में बस एक नाम आ रहा था और वह नाम था रोमन रेंस। पिछले कई सालों से दोनों सुपरस्टारों की किसी न किसी काम को लेकर आलोचना होती रही है, लेकिन साथ ही उनके काम की प्रशंसा भी हुई है। गोल्डबर्ग को एक बार फिर से अपनी वापसी का इंतजार है और हमें लगता है रोमन रेंस के साथ मुकाबले से उनकी अच्छी वापसी हो सकती है।

फिन बैलर बनाम ब्रे वायट

hmkqm5w-1497390954-800

फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच मुकाबले के लिए शुरुआत हो चुकी है, जब बैलर ने कुछ हफ्ते पहले वापसी की थी। लेकिन दुर्भाग्य से हमें लगता है कि इनके बीच मुकाबला समरस्लैम से पहले न हो, खैर मुकाबला जब भी हो लेकिन इस तरह की शानदार बुंकिग को भूलना नहीं चाहिए और एक शानदार मुकाबले में बदलना चाहिए।

नेविल बनाम एलेक्जेंडर

epyvcmk-1497391004-800

नेविल क्रूज़रवेट के किंग है और एक शानदार रैसलर है। नेविल ने पर्पल डिवीजन को संभाल कर रखा है जब से वह रॉयल रंबल के बाद से आए है, और इसके अलावा उनका उनका 205 लाइव शो को नीचे जाने की कोई उम्मीद नहीं है। वही दूसरी तरफ एलेक्जेंडर को अभी दुनिया को दिखाना बाकी है कि वह एक महान बेबीफेस है और वह सब कुछ कर सकते है।

बेली बनाम साशा बैंक्स

vjozgqw-1497391085-800

हम जानते है कि इस समय यह संभव नहीं है, उन्हें अपनी NXT फिउड को सुधारने की जरुरत हैं। हमें लगता है कि अभी उनको इस फिउड की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन उन्हें इस फिउड के लिए जितना काम करना पड़े उन्हें करना चाहिए। अगर दोनों विमेंस सुपरस्टार एक नई स्टोरी पर फोकस करती है तो इनके बीच एक शानदार फिउड होगी।

एजे स्टाइल्स बनाम नाकामुरा

cpsu8we-1497391154-800

WWE में आने से पहले एजे स्टाइल्स और नाकामुरा जापान में एक दूसरे के सामने आ चुके है। तो फिर क्यों नाकामुरा को रैसलमेनिया में इस समय प्लेनेट के सबसे अच्छे रैसलर एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला करवाया गया। स्मैकडाउन पर हम पिछले कुछ हफ्तों से इस मैच की चर्चा होते सुन रहे है लेकिन अब इस मैच को देखने के और इंतजार नहीं कर सकते है, WWE को जल्द ही इस मैच पर विचार करना चाहिए।

द हार्डी बॉयज बनाम द रिवाइवल

5o2j97m-1497390896-800

रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बॉयज़ की वापसी प्लान की गई थी, यह जानते हुए भी कि उन्होंने कई शानदार मैच दिए है। कई सारे फैंस मैट के ब्रोकन कैरक्टर को देखना चाहते है, और कुछ जैफ को सिंगल स्टार के रुप में। हमें लगता है कि उन्हें अलग होने से पहले द रिवाइवल का सामना जरुर करना चाहिए, यह एक शानदार मैच हो सकता है।

अमेरिकन अल्फा बनाम द न्यू डे

d8b5e155d1c934f3-600x400-1497391572-800

कंपनी की सबसे अच्छी टैग-टीम के रुप में अमेरिकन अल्फा गायब सी हो गई है। स्मैकडाउन पर गेबल और जार्डन पूरी तरह से असफल हुए है। वहीं दूसरी और द न्यू डे टैग टीम के द उसोंज के खिलाफ चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद है, अगर ऐसा होता है तो अमेरिकन अल्फा को न्यू डे के साथ मुकाबला करना बनता है।

शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवंस

mw7r57d-1497391633-800

रैसलमेनिया 33 पर शेन मैकमैहन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उनकी इस परफॉर्मेंस को देखते हुए हम उमके और केविन ओवंस के बीच मैच की उम्मीद कर सकते है। हमें शायद यह बताने की जरुरत नहीं है कि यह कितना शानदार मैच हो सकता है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications