WWE और खास तौर पर विंस मैकमैहन लंबी कद काठी वाले लोगों को पसंद करते हैं। विंस के हिसाब से ऐसे लोग जल्द पॉपुलर होने के इलावा जायन्ट्स की कैटेगरी में आते है जो उन्हें एक जबरदस्त ताकत वाला इंसान भी बनाती है। बदलते वक्त के साथ ये सोच भी बदली है, लेकिन इसमें पूरी तरह परिवर्तन होना अभी बाकी है। WWE चीजों में एग्ज़ाज़रेट करती है, तो फिर वो हाइट के मामले में कैसे पीछे रहती? आखिरकार इससे भी तो उनके ब्रैंड और कंपनी को बहुत फायदा मिलता है। आइए आपको मिलवाते है उन 10 रैसलर्स से जो सबसे ज़्यादा लम्बे थे।
#1 जायंट गोंजालवेज़
अगर शुरुआत करनी ही है तो फिर हम एक ऐसे रैसलर से शुरुआत करते हैं जिसका कद बेहद बड़ा था। WWE ने हमेशा ही इन्हें 8 फुट का बताया, लेकिन गिनीज़ रिकार्ड्स वालों की नाप के मुताबिक वो 7 फुट 6 इंच के थे। वैसे इतनी भी हाइट कोई छोटी नही होती। अगर आपने उनके और टेकर के बीच मैच देखा हो, या सिर्फ एक तस्वीर भी साथ में देखी हो तो आप जान जाएंगे कि इनके सामने टेकर छोटे लग रहे थे। WWE इन्हें सबसे बड़े जायंट की तरह बताती है, पर क्या ये अकेले जायंट थे? आइए आपको अगले वाले से मिलवाते हैं। #2 केविन नैश केविन नैश ने जितने प्रोमोशन्स में काम किया है अगर उनकी लिस्ट बनाने बैठे तो सुबह से शाम हो जाएगी। वो अकेले ऐसे रैसलर है जो रिंग में वो सब कुछ कर चुके है, जिसकी एक रैसलर कामना करता है। उनकी असल हाइट तो 6 फुट 10 इंच है, लेकिन WWE उसे हमेशा 7 फुट ही बताता आया है। ऐसा करने के पीछे कारण ये है कि लोगों को 7 फुट सुनकर बड़ा अच्छा लगता होगा और ये एक बड़ी साइज का एहसास भी कराता है। इतनी बड़ी हाइट का असर उनके शरीर पर भी, खास तौर पर पैरों पर पड़ने लगा है लेकिन वो आज भी उतनी ही जी जान ज़िन्दगी का लुत्फ उठाए जा रहे है। #3 हल्क हौगन हल्क हौगन एक लैजेंड है और लोगों द्वारा बहुत प्यार किए जाते है। 1980 में उन्होंने हल्कमेनिया से रैसलिंग बिज़नेस को ही बदल के रख दिया। उनको अमूमन 6 फुट 8 इंच का बताया जाता रहा, जबकि वो 6 फुट 7 इंच के थे और उस वक़्त उनका वेट 323 lbs था। हाल की उनकी तस्वीरें ये कहती है कि वो और भी छोटे हो गए है, लगभग 6 फुट 4 इंच। #4 ब्रॉन स्ट्रोमैन इस फॉर्मर पावरलिफ्टिंग चैंपियन की असल हाइट 6 फुट 8 इंच है। ये बिल्कुल उतनी ही है जितनी हल्क होगन की थी। कमाल की बात है कि इनके मामले में WWE इनकी असली हाइट ही बताता है। रोमन रेंस के साथ उनका हालिया फिउड इतना जबरदस्त है जिसकी वजह से लोग इस बात को लेकर आश्वस्त है कि ये जल्द ही किसी मेजर टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा ज़रूर बनेंगे। सोचिए अगर इनके कंधों पर WWE यूनिवर्सल टाइटल आ जाए तो? आ गया तो उसे इनसे कौन जीत पाएगा भला? क्या कहा आपने? रोमन रेंस। #5 बिग कैस बिग कैस को इंट्रोड्यूस करते हुए एन्जो अमोरे ये कहते है ना कि वो 7 फुट लंबे है, और फैंस इस बात पर यकीन भी कर लेते है। आखिर क्यों ना करें, वो लगते ही इतने लंबे है, लेकिन आपको बताते चले, बिग कैस खुद ये मान चुके है कि वो असल में 6 फुट 8 या 9 इंच है। ये हाइट मॉन्स्टर अमंग मेन ब्रॉन स्ट्रोमैन से बिल्कुल मेल खाती है। इतनी हाइट तो किसी को भी डराने कर लिए काफी है। अगर किसी दिन ब्रॉन और कैस आमने सामने आते है तो सोचिए नज़ारा कैसा होगा? #6 द अंडरटेकर अब इनके बारे में हम क्या कहें? ये तो ऐसे लेजेंड है जिनको सब लैजेंड भी बहुत मानते हैं। WWE ने हमेशा ये कहा कि इनकी हाइट 6 फुट 10 इंच है, या फिर 11 इंच, और जिस तरह से वो खुद को दिखाते थे, ये मानने में किसी को कोई परेशानी नहीं आती थी।WCW के दिनों में जब इनके इस ज़बरदस्त किरदार की शुरुआत भी नहीं हुई थी, तब अंडरटेकर की हाइट 6 फुट 8 इंच नापी गई थी। ज़बरदस्त रैसलर्स है। #7 द बिग शो रैसलिंग की दुनिया में बिग शो अकेले ऐसे रैसलर है जिन्होंने WCW, WWE और ECW टाइटल जीते है। उनकी असल हाइट 7 फुट है, और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा इकलौते ऐसे रैसलर है जिनकी हाइट WWE में सही बताई जाती है। वो रैसलमेनिया 32 में जब शैक के सामने आए थे, तब ऐसा लगा कि कॉलेज के दिनों में 7 फुट 1 इंच नापे जाने वाले बिग शो असल में 1 इंच छोटे हैं। इससे उनके लंबे करियर पर फर्क नहीं पड़ता। #8 आंद्रे द जायंट आज के दौर के लोगों के लिए जैसे बहुत सारे लंबी कद काठी वाले रैसलर्स है, वैसे पहले नहीं था। पहले के वक्त के लोगों के पास सिर्फ एक ही जायंट था, और वो थे आंद्रे द जायंट। उनकी हाइट हमेशा 7 फुट 4 इंच बताई गई, लेकिन कुछ लोगों के हिसाब से उनकी हाइट इससे कम थी। वैसे चाहे उनकी हाइट कुछ भी हो, लेकिन उनकी लैजेंड स्टेटस वाली हाइट कोई कम नहीं होगी। #9 केन केन WWE के साथ एक ज़माने से रहे है, और ये कहना बेमानी होगी, की इनकी असल हाइट कोई गेस कर पाएगा। वो अमूमन 7 फुट के बताए जाते है, लेकिन उनकी असल हाइट और भी कम है, लगभग 6 फुट 10 इंच। वक़्त के बाजुओं ने उन्हें और भी छोटा कर दिया है, और हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हाल फिलहाल में जब वो कॉर्पोरेट केन थे, और रिंग मे रैंडी ऑर्टन के साथ खड़े थे, तो उन दोनों की हाइट में कोई खास फर्क नही नज़र आ रहा था। वैसे कुछ भी हो, इस बिग रेड मॉन्स्टर से बच के रहने में ही भलाई है। #10 द ग्रेट खली द ग्रेट खली असल में एक बहुत बड़े जायंट है। उनकी हाइट ऐसी थी जिसके आस पास इस लिस्ट में कोई नहीं है। उन्हें हमेशा 7 फुट 4 इंच बताया गया, लेकिन उनकी असल हाइट 7 फुट 1 इंच थी। वो उस वक़्त आए जब बड़ी हाइट्स वाले जायंट्स को मौके मिलने कम हो गए थे। इसपर उनका किरदार कॉमेडी के साथ पेश किया जाता था, लेकिन उसके बारे में बात कभी और करेंगे। लेखक: जो कैम्पबेल,अनुवादक: अमित शुक्ला