इस फॉर्मर पावरलिफ्टिंग चैंपियन की असल हाइट 6 फुट 8 इंच है। ये बिल्कुल उतनी ही है जितनी हल्क होगन की थी। कमाल की बात है कि इनके मामले में WWE इनकी असली हाइट ही बताता है। रोमन रेंस के साथ उनका हालिया फिउड इतना जबरदस्त है जिसकी वजह से लोग इस बात को लेकर आश्वस्त है कि ये जल्द ही किसी मेजर टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा ज़रूर बनेंगे। सोचिए अगर इनके कंधों पर WWE यूनिवर्सल टाइटल आ जाए तो? आ गया तो उसे इनसे कौन जीत पाएगा भला? क्या कहा आपने? रोमन रेंस।
Edited by Staff Editor