बिग कैस को इंट्रोड्यूस करते हुए एन्जो अमोरे ये कहते है ना कि वो 7 फुट लंबे है, और फैंस इस बात पर यकीन भी कर लेते है। आखिर क्यों ना करें, वो लगते ही इतने लंबे है, लेकिन आपको बताते चले, बिग कैस खुद ये मान चुके है कि वो असल में 6 फुट 8 या 9 इंच है। ये हाइट मॉन्स्टर अमंग मेन ब्रॉन स्ट्रोमैन से बिल्कुल मेल खाती है। इतनी हाइट तो किसी को भी डराने कर लिए काफी है। अगर किसी दिन ब्रॉन और कैस आमने सामने आते है तो सोचिए नज़ारा कैसा होगा?
Edited by Staff Editor