रैसलिंग की दुनिया में बिग शो अकेले ऐसे रैसलर है जिन्होंने WCW, WWE और ECW टाइटल जीते है। उनकी असल हाइट 7 फुट है, और वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा इकलौते ऐसे रैसलर है जिनकी हाइट WWE में सही बताई जाती है। वो रैसलमेनिया 32 में जब शैक के सामने आए थे, तब ऐसा लगा कि कॉलेज के दिनों में 7 फुट 1 इंच नापे जाने वाले बिग शो असल में 1 इंच छोटे हैं। इससे उनके लंबे करियर पर फर्क नहीं पड़ता।
Edited by Staff Editor