केन WWE के साथ एक ज़माने से रहे है, और ये कहना बेमानी होगी, की इनकी असल हाइट कोई गेस कर पाएगा। वो अमूमन 7 फुट के बताए जाते है, लेकिन उनकी असल हाइट और भी कम है, लगभग 6 फुट 10 इंच। वक़्त के बाजुओं ने उन्हें और भी छोटा कर दिया है, और हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हाल फिलहाल में जब वो कॉर्पोरेट केन थे, और रिंग मे रैंडी ऑर्टन के साथ खड़े थे, तो उन दोनों की हाइट में कोई खास फर्क नही नज़र आ रहा था। वैसे कुछ भी हो, इस बिग रेड मॉन्स्टर से बच के रहने में ही भलाई है। #10 द ग्रेट खली द ग्रेट खली असल में एक बहुत बड़े जायंट है। उनकी हाइट ऐसी थी जिसके आस पास इस लिस्ट में कोई नहीं है। उन्हें हमेशा 7 फुट 4 इंच बताया गया, लेकिन उनकी असल हाइट 7 फुट 1 इंच थी। वो उस वक़्त आए जब बड़ी हाइट्स वाले जायंट्स को मौके मिलने कम हो गए थे। इसपर उनका किरदार कॉमेडी के साथ पेश किया जाता था, लेकिन उसके बारे में बात कभी और करेंगे। लेखक: जो कैम्पबेल,अनुवादक: अमित शुक्ला