2005 से मनी इन द बैंक लैडर मैच या तो, रैसलमेनिया में होता हैं, नहीं तो मनी इन द बैंक पे पर व्यू में। इस मैच का मतलब हैं कि रैसलर पास मौका हैं, इस कांट्रैक्ट को जीतकर वो WWE चैम्पियन बनने के करीब पहुँच सकते हैं। इस मैच में 6 से 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं, जिनके बीच लड़ाई होती हैं, इस ब्रीफकेस को जीतने की।
इस कांट्रैक्ट का मतलब यह हैं कि आप कभी भी इसे कैश इन कर सकते हो और अगले WWE चैम्पियन बन सकते हो। हालांकि WWE में कुछ ऐसे लेजेंड भी रहे हैं, जो कभी इस मैच में नहीं लड़े।
आइये नज़र डालते हैं 10 ऐसे ही लेजेंड्स पर:
Published 16 Jun 2016, 19:09 IST