10 WWE लेजेंड जो मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए परफेक्ट होते

2005 से मनी इन द बैंक लैडर मैच या तो, रैसलमेनिया में होता हैं, नहीं तो मनी इन द बैंक पे पर व्यू में। इस मैच का मतलब हैं कि रैसलर पास मौका हैं, इस कांट्रैक्ट को जीतकर वो WWE चैम्पियन बनने के करीब पहुँच सकते हैं। इस मैच में 6 से 8 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं, जिनके बीच लड़ाई होती हैं, इस ब्रीफकेस को जीतने की। इस कांट्रैक्ट का मतलब यह हैं कि आप कभी भी इसे कैश इन कर सकते हो और अगले WWE चैम्पियन बन सकते हो। हालांकि WWE में कुछ ऐसे लेजेंड भी रहे हैं, जो कभी इस मैच में नहीं लड़े। आइये नज़र डालते हैं 10 ऐसे ही लेजेंड्स पर: # अल्टिमेट वॉरियर mitbwarrior-1465964068-800 अल्टिमेट वारियर WWE के सबसे एंटरटेनिंग रैस्लर्स में से थे। उनकी खासियत थी, जिस तरह वो रिंग में स्प्रिंट किया करते थे। हमेशा यह कहा गया हैं कि उनके पास इतनी क्षमता नहीं हैं, फिर भी उन्होने WWE में कई चैंपियनशिप अपने नाम की। वो हमेशा ही क्राउड़ में काफी फेमस रहे हैं, अगर वो कभी मनी इन द बैंक में लड़ते तो वो इस कांट्रैक्ट को जीतने के प्रबल दावेदार भी थे। उनके मैच में रहने का मतलब है, मैच का लंबा चलना और अगर वो जीतते, तो उनको कांट्रैक्ट कैश इन करते हुए देखना कितना रोमांचक पल होता। #टीटो सैनटाना titosantana-1465964319-800 टीटो WWF के समय में दो बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन और 2 बार टैग टीम चैम्पियन भी रहे थे, इसके साथ ही इनके नाम और भी चैंपियनशिप हैं, जो उन्होने अलग-अलग जगह जाकर जीती हैं। उनकी जो खास बात थी कि उनके सारे मैच काफी अच्छे होते थे। यह सारी चीजें मनी इन द बैंक मैच के लिए काफी अच्छी साबित होती हैं, लेकिन उनका सबसे प्लस पॉइंट उनका एनर्जी लेवल था। उनके जैसे रैसलर्स को इस तरह के मैच में देखना काफी अच्छा रहता हैं, क्योंकि वो फैंस को हमेशा उनके कदमों पर रखते हैं। #'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन mitbaustin-1465964506-800 स्टीव ऑस्टिन ने अपने करियर में बहुत सारे खिताब अपने नाम किए और वो WWE के महानतम सुपरस्टार्स में से हैं। उन्होने WWE में सबसे प्रसिद्ध एटिट्यूड एरा की शुरुआत भी की थी। उनको मनी इन द बैंक मैच में लड़ते हुए देखने में इतना मज़ा आता था, क्योंकि जो उनके लड़ने का स्टाइल हैं, उनका गुस्सा और वो जिस तरह हथियारों का इस्तेमाल करते। अगर वो यह कांट्रैक्ट जीत जाते, तो उनके रिकॉर्ड बुक में एक और चीज जुड़ जाती। #स्टिंग sting3-1465964689-800 स्टिंग ने WWE में हाल ही में अपना आगाज किया, लेकिन वो WCW में एक लेजेंड रहे हैं और इसके साथ ही वो TNA में भी एक बड़े स्टार रहे हैं। उनको उनकी लंबी कमिटमेंट के कारण उन्हें WCW में 'द फ़्रांचाइस ' भी बुलाया जाता था। इसके अलावा वो NWO में वो परफेक्ट एंटीथिसिस की भूमिका में थे। NWO से लड़ाई से अच्छा उनके लिए होता वो मनी इन द बैंक में लड़ते। अगर वो ब्रीफकेस जीतते तो WCW एरेना में धमाका सा हो जाता। वो किसी भी मैच के लिए सबकी पसंद में से थे। #जेक रॉबर्ट्स jakeroberts-1465964859-800 जैसे किसी भी मनी इन द मैच को हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार स्पेशल बना देता हैं। वैसे ही जैसा प्रदर्शन ब्रे वायट ने 2014 में चैंपियनशिप लैडर मैच के दौरान किया था। इसलिए जेक रॉबर्ट्स मनी इन द बैंक लैडर मैच में एक शानदार सुपरस्टार होते लड़ने के लिए, खासकर अगर वो मैच उनके प्राइम होते तो, उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता था। रॉबर्ट्स को उनके माइंड गेम के लिए जाना जाता था और क्या पता वो यह मैच जीतने के लिए अपने साँप का इस्तेमाल करते। #रोड़ी पाइपर mitbpiper-1465965316-800 रोड़ी पाइपर से अच्छा मैच को रोमांचक कौन बना सकता हैं ? पूर्व WCW और WWE स्टार रिंग में पागलपंथी के लिए जाते थे और साथ ही में उनके प्रोमोस भी शानदार होते थे। जो इन्हें इस मैच को बिल्ड करने के लिए मदद करता। जितना की हम डीन एम्ब्रोस से आज के समय में आशा करते हैं, वैसे ही अगर पाइपर यह मैच जीतते तो, उतना ही मज़ा आता। पाइपर इस मैच को जीतने के लिए कुछ भी कर सकते थे। #डाइमंड डलास पेज ddp-1465965543-800 इस कंपनी में डलास पेज से ज्यादा पोपुलर चैम्पियन कोई नहीं रहा। उनसे कभी भी किसी को कोई उम्मीद नहीं रही, ना ही वो फुर्तीले थे और ना ही वो टेकनिकली साउंड थे। फिर भी वो कड़ी मेहनत करकर यहाँ तक पहुंचे और पीपल चैम्पियन बने। उन्होने कभी भी हार नहीं मानी। इस टाइप के सुपरस्टार मनी इन ड बैंक लैडर मैच में सटीक बैठते हैं। पेज को पता हैं कि क्राउड़ को उनके पीछे कैसे लाना हैं और कैसे लड़ना हैं। उनका हार न मान पाने का जज़्बा उन्हें एमटीबी मुक़ाबले में सफल बना सकता था। #रैंडी सैवेज mitbsavage-1465965711-800 पाइपर की तरह द माचो मैन भी मनी इन द बैंक मैच के लिए एक अच्छे उम्मीदवार साबित हो सकते थे। वो माइक पर इतना अच्छा बोलते थे कि अगर कोई नॉन रैसलिंग फैन भी सैवेज के कारण WWE देखने लगते थे। मैच के दौरान उनको कोई भी लैडर के ऊपर से किसी सुपरस्टार पर कूदते नहीं देखना चाहेगा। उस मूव को इनका पेटेंटिड एल्बो ड्रॉप फिनिशर भी कहा जाता था। #शॉन माइकल mitbmichaels-1465966116-800 शॉन माइकल का जो रिश्ता लैडर मैच से हैं, शायद ही WWE में किसी और सुपरस्टार का रहा हो। वो लैडर मैच में अपनी पूरी जान लगा देते हैं। कौन भूल सकता हैं उनका मैच जो रेजर रेमन के साथ हुआ था, रैसलमेनिया 10 में। मनी इन द बैंक लैडर मैच माइकल को अपनी क्लास दिखने का मौका देता, जैसे कि वो रॉयल रंबल में अपने क्रेज़ी स्टंट से सबका दिल जीता था। #मिक फोले mitbfoley-1465966283-800 रैसलिंग की हिस्ट्री में मिक फोले के अलावा दूसरा ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं हैं , जिसने इनसे ज्यादा हार्डकोर और स्पेशल रुल्स मैच खेले हो। फिर चाहे हैल इन ए सेल में, ए बोइलर रूम ब्रॉल मैच हो या बुरीड अलाइव मैच। फोले ने अपना नाम हिस्ट्री में दर्ज करा रखा हैं। अगर उनका नाम मनी इन द बैंक में जोड़ा जाता, तो वो इसमे एक्शन भरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसके साथ ही वो दूसरों के स्टंट्स को भी अच्छा साबित करते, उन्हें अपनी छाप छोड़ने के लिए यह मुक़ाबला जीतने की जरूरत भी नहीं पढ़ती। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- मयंक महता