10 WWE लेजेंड जो मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए परफेक्ट होते

#रोड़ी पाइपर
mitbpiper-1465965316-800

रोड़ी पाइपर से अच्छा मैच को रोमांचक कौन बना सकता हैं ? पूर्व WCW और WWE स्टार रिंग में पागलपंथी के लिए जाते थे और साथ ही में उनके प्रोमोस भी शानदार होते थे। जो इन्हें इस मैच को बिल्ड करने के लिए मदद करता। जितना की हम डीन एम्ब्रोस से आज के समय में आशा करते हैं, वैसे ही अगर पाइपर यह मैच जीतते तो, उतना ही मज़ा आता। पाइपर इस मैच को जीतने के लिए कुछ भी कर सकते थे।

App download animated image Get the free App now