प्रोफेशनल रैसलिंग मुख्य रूप से स्टोरीटेलिंग के बारे में होता है। कभी-कभी यह कहानियां रिंग में एक्शन की मदद से बताई जाती हैं और कभी-कभी बैकस्टेज वीडियोऔर प्रोमोज़ की मदद से। स्टोरीटेलिंग के कॉन्सेप्ट के कारण हर कहानी का अंत होना भी जरुरी है, चाहे वो कोई फिउड हो या किसी रैसलर का करियर। फैंस की रैसलर के साथ रिलेशनशिप तबतक खत्म नहीं होती, जबतक वे उन्हें रिटायरमेंट मैच में खेलते हुए नहीं देख लेते। आइए नज़र डालते हैं उन 10 WWE लेजेंड्स पर जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट मैच नहीं खेला है...
केन
1 / 10
NEXT
Published 30 Jun 2017, 10:58 IST