10 WWE लैजेंड्स जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट मैच नहीं खेला है

kane_bio-1498565317-800

प्रोफेशनल रैसलिंग मुख्य रूप से स्टोरीटेलिंग के बारे में होता है। कभी-कभी यह कहानियां रिंग में एक्शन की मदद से बताई जाती हैं और कभी-कभी बैकस्टेज वीडियोऔर प्रोमोज़ की मदद से। स्टोरीटेलिंग के कॉन्सेप्ट के कारण हर कहानी का अंत होना भी जरुरी है, चाहे वो कोई फिउड हो या किसी रैसलर का करियर। फैंस की रैसलर के साथ रिलेशनशिप तबतक खत्म नहीं होती, जबतक वे उन्हें रिटायरमेंट मैच में खेलते हुए नहीं देख लेते। आइए नज़र डालते हैं उन 10 WWE लेजेंड्स पर जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट मैच नहीं खेला है...


केन

केन पिछले दो दशक से WWE के मुख्य रैसलर्स में से एक रहे हैं और उनका सम्मान पूरा रोस्टर करता है। केन अब WWE में कम ही नज़र आते हैं और रिटायरमेंट के करीब हैं। हैल इन ए सेल मैच से डेब्यू करने वाले केन ने पूरे करियर के दौरान कई शानदार मुकाबले खेले हैं और हील के रूप में वह काफी पॉपुलर भी थे।

मिक फोली

mick-foley-1498565350-800

मिक फोली का WWE की रिंग में वापस आना नामुकिन ही नज़र आता है, लेकिन इस हार्डकोर लैजंड ने WWE में कई शानदार मैच लड़े है और अपनी बॉडी को लाइन पर लगाया है और वह एक 10-15 मिनट का रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं। फोली और अंडरटेकर के बीच किंग ऑफ़ दी रिंग में हुए मुकाबले को अभी भी WWE का बेस्ट मैच माना जाता है।

केविन नैश

kevin-nash-27942394-620x400-1498565392-800

केविन नैश WCW के बड़े सुपरस्टार थे और WWF के लेजेंड थे। उन्हें HBK के बॉडीगार्ड के रूप में लाया गया था और डीज़ल के नाम से वह WCW के टॉप स्टार्स में से थे। फिर WWF में आने के बाद उन्होंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर से भी फाइट की। उनका रैसलिंग बिज़नेस पर तगड़ा प्रभाव रहा है और उनकी यूनिवर्सल फैन फॉलोविंग है। वह अपने करियर के दौरान ज्यादातर हील रहे और इन्वेशन एंगल में काफी पॉपुलर हुए थे।

बिग शो

bigshow-1498565413-800

बिग शो पिछले दो दशक से WWE का हिस्सा हैं। WCW में अपना डेब्यू करने के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें WWE में लाया था और 500 पाउंड के इस मॉन्स्टर ने WWE फैंस का रेगुलर एंटरटेनमेंट किया है। बिग शो का करियर अब अंतिम पड़ाव में है और वह एक रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं।

सीएम पंक

cm-punk-212422-1280x0-1498565440-800

WWE में सीएम पंक की वापसी होना काफी मुश्किल नज़र आता है। हालांकि विंस मैकमैहन बिज़नेसमैन है और पंक को लाने से वह काफी पैसा बना सकते हैं , जिसके चलते पंक की वापसी की संभावनाएं बनी हुई है। पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे और वह WWE में अपना रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं। सैथ रॉलिंस के साथ उनका मैच बुक किया जा सकता है।

गोल्डस्ट

goldust-1498565457-800

गोल्डस्ट भले ही अपने करियर में मिड-कार्ड रैसलर रहे हों, लेकिन उन्होंने पिछले दो दशक से WWE में हर हफ्ते फैंस का मनोरंजन करते आए हैं। वह अब 50 साल के हो चले हैं और उनका रिटायरमेंट करीब है। WWE में वह एक रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं।

हल्क होगन

1401x788-hulk-hogan-1498565478-800

हल्क होगन और विंस मैकमैहन की रिलेशनशिप अच्छी नहीं है। दोनों का ही करियर एक-दूसरे पर निर्भर करता आया है। होगन, मैकमैहन के बिना कुछ नहीं थे और मैकमैहन का बिज़नेस होगन के बिना कुछ नहीं था। WWE में होगन के रिटायरमेंट मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल नज़र आता है।

द रॉक

train-like-dwayne-the-rock-johnson-bigshot-v2-830x467-1498565493-800

रॉक ने अभी तक WWE से संन्यास नहीं लिया है और रैसलमेनिया या समरस्लैम में उनके मैच होने की संभावनाएं भी है। रैसलमेनिया 32 में उनके ट्रिपल एच के साथ मैच होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। रोमन रेंस के साथ उनका रिटायरमेंट मैच बुक किया जा सकता है, जिससे रेंस के करियर को भी काफी बूस्ट मिलेगा।

डेनियल ब्रायन

bry1-1498565505-800

डेनियल ब्रायन ने WWE में नयी संभावनाएं खोल दी हैं और WWE में अपने इम्पैक्ट के लिए वह रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं। उनका यस मूवमेंट बेहद लोक्रपिय हुआ था, लेकिन इंजरी के कारण उनका करियर समाप्त हो गया। हालांकि अगर वह बेहतर हो पाते हैं तो शायद WWE में एक रिटायरमेंट मैच के लिए रिंग में वापस आ सकते हैं।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

stone-cold-on-mic-1406917403-1498565518-800

स्टोन कोल्ड का करियर का अंत ठीक तरह से नहीं हो पाया था। स्टोन कोल्ड ने WWE को उनका गोल्डन एरा में लीड किया था और मैकमैहन के साथ उनकी फिउड काफी मज़ेदार थी। ऑस्टिन की कंपनी के साथ रिलेशनशिप अभी भी मजबूत है और वह एक रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि उनका शरीर 10-15 मिनट रिंग का इम्पैक्ट झेल पाएगा की नहीं, लेकिन लैसनर पर एक शानदार जीत से उनके करियर को खत्म करना आदर्श होगा। लेखक : डेनियल क्रम्प, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now