स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
Ad
स्टोन कोल्ड का करियर का अंत ठीक तरह से नहीं हो पाया था। स्टोन कोल्ड ने WWE को उनका गोल्डन एरा में लीड किया था और मैकमैहन के साथ उनकी फिउड काफी मज़ेदार थी। ऑस्टिन की कंपनी के साथ रिलेशनशिप अभी भी मजबूत है और वह एक रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि उनका शरीर 10-15 मिनट रिंग का इम्पैक्ट झेल पाएगा की नहीं, लेकिन लैसनर पर एक शानदार जीत से उनके करियर को खत्म करना आदर्श होगा। लेखक : डेनियल क्रम्प, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor