इस रैसलमेनिया में ये शानदार मैच होना चाहिए, जिसमें इन रैसलर्स को अपने आपको फैंस को एक बार और प्रभावित करने का मौका मिलेगा
Advertisement
रैसलिंग एक कला है, जोकि हर किसी के दिलों में खूबसूरत पलों के साथ हमेशा के लिए बस जाती है। मेन रोस्टर में शामिल कुछ मैच ऐसे हैं, जो WWE NXT के मुकाबला चार्ट से दूर नही हैं, लेकिन कुछ ड्रीम मैच है, जो बुक किए जाए, तो एक ब्लॉकबस्टर मैच लेकर आ सकता है।
रैसलमेनिया 34 में इस साल कुछ बेहतरीन मैच हो सकते हैं, जो वर्ल्ड के किसी भी शो से शानदार हो सकता है। ये हैं वो 10 मैच, जो किसी भी रैसलमेनिया शो के अद्भुत बना सकते हैं।
साशा बैंक्स और बेली का आयरन मैच
WWE के अंदर विमेंस डिविजन को फैंस द्वारा वो ही आदर-सम्मान मिल रहा है, जिसकी वो हकदार हैं। लेकिन अगर रैसलमेनिया में शो को कोई शानदार बना सकता है तो वो है साशा बैंक्स vs बेली का मैच। दरअसल दोनों ही सुपरस्टार्स की रिंग के अंदर काफी अच्छा तालमेल है, जो अपनी काबिलियत के साथ सभी को आकर्षित करती हैं।
फैंस ने इनके NXT के आयरन विमेन मैच का काफी आंनद उठाया, जिसमें इन दोनों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन अगर इन्हें इस बार बुक किया गया, तो ये रिंग के अंदर काफी शानदार प्रदर्शन दे सकती हैं। इन दोनों की दुश्मनी को रैसलमेनिया के प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जहां हो सकता है कि साशा और बैंक्स की पुरानी दोस्ती वापस आ जाए।
इसे भी पढ़ें: Wrestlemania इतिहास के 10 सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड टाइटल मुकाबले