एलिमिनेशन 6 मैन-टैग टीम मैच में द शील्ड VS द बुलट क्लब
Ad
दरअसल रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस रॉ टैग टीम चैंपयन हैं और फिन बैलर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और केनी ओमेगा यूनाइटेड स्टेट्स चेंपियन हैं और एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन। अगर इन सभी का रैसलमेनिया के मेन इवेंट में बुक किया गया, तो वाकई में शानदार रूप में होगा। हालांकी अगर WWE ने ये मैच बुक किया तो वो उनके लिए और फैंस के लिए काफी बेहतरीन रूप में उभर के आएगा। लेखक - आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor