सिंगल्स मैच के लिए जॉन सीना VS कैनी ओमेगा
Ad
बहरहाल ये मैच पेपर का सबसे शानदार मैच, जोकि जॉन सीना के करियर का भी सबसे अधिक मार्केबल मैच रहा है। कैनी ओमेगा WWE में शामिल हो सकते हैं, जो कंपनी के लिए अगले बड़े स्टार के रूप में उभर के सामने आएंगे। वहीं अगर उनका जॉन के साथ उनका सामना हुआ, तो वो अगले पढ़ाव पर पहुंच जाएंगे। 2017 में जब केनी अोमेगा का NJPW कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो गया था, तब जॉन सीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर उन्हें WWE में आने के लिए उत्तेजित किया था। वहीं दोनों ही सुपरस्टार्स ऑडियंस को काफी प्रभावित कर सकते हैं और बेहतरीन स्टोरीलाइन बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor