एक्सट्रीम रूल्स मैच में सीएम पंक VS समोआ जो
Ad
रिंग ऑफ ऑनर में हुए इन दोनों के शानदार इंडिपेंडेंट सींस को अगर आपने शो में देखा है तो, आप इस मैच के महत्व को भी समझेंगे। वहीं अगर दोनों ही सुपरस्टार्स का सामना होता है और सीएम वापसी करते है, तो ये मैच वाकई में काफी शानदार होगा। दरअसल इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने 5-स्टार मैच किए हैं, जिसमें अगर सीएम ने वापसी की, तो वो सरप्राइजिंग नहीं होगी। वहीं समोआ जो के साथ उनका मैच भी एक शानदार मोड़ लेकर आ सकता है, जोकि फैंस को हमेशा से बेहद पसंद है।
Edited by Staff Editor