यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक VS डेनियल ब्रायन
Ad
दरअसल रैसलमेनिया में ये मैच कभी भी नहीं हुआ, जिसमें कंपनी ने ये अवसर खो रखा है। दोनों ही रैसलर्स बिजनेस में खेलने योग्य हैं, जो इसके हकदार हैं। लेकिन अगर इस मैच को होना चाहिए, तो कंपनी को इसे रैसलमेनिया में जरूर करना चाहिए। हालांकि इसमें कोई भी संशय नहीं है कि इनका रैसलमेनिया जैसे ग्रैंडस्टेज पर एक शानदार मैच होना चाहिए। वहीं अगर इनकी ठीक तरह से बुकिंग की गई, तो WWE यूनिवर्स के लिए ये मैच देखने लायक होना चाहिए।
Edited by Staff Editor