WWE का इतिहास शानदार रहा है और ऐसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने इन सालों में कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड हो या सबसे ज्यादा मैच जीतने का, ऐसा करने वाले सिर्फ कुछ ही रैसलर हुए हैं। हालांकि कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिन्हें बनाना कोई पसंद नहीं करता। ऐसे रिकॉर्ड में सबसे कम समय तक चैंपियनशिप होल्ड करना और सबसे ज्यादा मुकाबले हारना आदि आता है। हालांकि इन सुपरस्टार्स को यह रिकॉर्ड्स रोस्टर के दूसरे स्टार्स से अलग जरूर बनाते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 10 WWE रिकॉर्ड्स जो शायद कभी नहीं टूटेंगे...
सबसे लम्बे समय तक WWE चैंपियन: ब्रूनो समार्टिनो - 2803 दिन
60 और 70 के दशक में प्रोफेशनल रैसलिंग काफी अलग हुआ करता था। यह केबल टीवी और इंटरनेट के पहले की दुनिया थी और रैसलिंग के मैच तुरंत फैंस को नहीं देखने मिलते थे। WWWF में ब्रूनो समार्टिनो 1963 से 1971 तक चैंपियन थे। कुल मिलाकर वह 2803 दिनों तक WWE चैंपियन रहे, जो कमाल है। आज के समय में सबसे लम्बा चैंपियन रहने का रिकॉर्ड सीएम पंक के नाम है जो 2011/12 में 434 दिनों तक चैंपियन रहे थे।
सबसे छोटा WWE चैंपियनशिप मैच: डीज़ल VS बॉब बैकलंड - 8 सेकंड्स
WWE में अभी भी स्क्वाश मुकाबले होते रहते हैं और रैसलमेनिया 28 में शेमस ने डेनियल ब्रायन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में एक मिनट के अंदर हरा दिया था, लेकिन वह बेल्ट सेकंड टियर बेल्ट माना जाता था। 1994 में केविन नैश जो डीज़ल के नाम से रिंग में नज़र आते थे उन्होंने चैंपियनशिप मैच में बैकलंड को महज आठ सेकेंड्स में हरा दिया था और नया रिकॉर्ड कायम किया था।
सबसे ज्यादा बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने वाली महिला: चायना -2
चायना के 2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल भले ही ज्यादा नज़र न आते हों लेकिन यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज के बिज़नेस में कोई नहीं तोड़ पाएगा। चायना WWF में मैंस रैसलर्स के साथ फाइट करतीं थीं और वह WWF चैंपियनशिप जीतने के भी काफी करीब थीं। चायना ने पहला IC टाइटल नो मर्सी 1999 में जीता था और फिर उसी साल क्रिस जेरिको के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड भी किया था।
सबसे ज्यादा रिंग को तहस-नहस करने वाले स्टार: द बिग शो - 3
पिछले कुछ सालों में बिग शो का इस्तेमाल WWE ठीक तरीके से नहीं कर पाई है लेकिन बिग शो, आंद्रे द जायंट के बाद से बड़े रैसलर्स में काफी रेस्पेक्टेड स्टार हैं जो दो दशक से हमें एंटरटेन करते आ रहे हैं। बिग शो ने कई दफा रिंग को तहस नहस किया है। सबसे पहले स्मैकडाउन में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में ऐसा हुआ, फिर मार्क हेनरी के साथ चैंपियनशिप मैच में और हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमन के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला।
रॉयल रम्बल मैच में सबसे जल्दी एलिमिनेट होने वाले स्टार: सैंटीनो मरेला - 1 सेकंड
रॉयल रम्बल मैच बेहद रोमांचक होता है। जीतने वाला 29 प्रतिभागी रैसलर्स को एलिमिनेट करता है और उसे रैसलमेनिया में टाइटल शॉट मिलता है। इस फॉर्मेट से काफी अलग-अलग रिकॉर्ड बनते हैं। सैंटीनो मरेला के नाम भी ऐसा ही एक रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे कम समय में रॉयल रम्बल मैच से एलिमिनेट होने का रिकॉर्ड बनाया है। मैच में एंट्री करते साथ ही मरेला महज पहले ही सेकंड में एलिमिनेट हो गए।
सबसे उम्रदराज WWE चैंपियन: विंस मैकमैहन - 54 साल
विंस मैकमैहन ने कई बार कहा है कि वह प्रोफेशनल रैसलर बनाने की इच्छा रखते हैं और हाल ही के एक डॉक्यूमेंट्री में मैकमैहन ने बताया था कि उनके पिता ने उनके सपने को पूरा होने से रोक दिया। हालांकि स्मैकडाउन 1999 में ट्रिपल एच को हराकर WWF चैंपियनशिप अपने नाम की थी। विंस ने 54 साल की उम्र में टाइटल जीता था जिससे वह सबसे उम्रदराज WWE चैंपियन बन गए।
सबसे ज्यादा रॉयल रम्बल अपीयरेंस: केन - 19
रॉयल रम्बल में सबसे इम्प्रेसिव रिकॉर्ड केन के नाम हैं। उन्होंने 19 बार रॉयल रम्बल के मैच में हिस्सा लिया है और यह दर्शाता है कि वह दो दशक से कंपनी के टॉप रैसलर रहे हैं। केन के नाम एक ही मैच में सबसे ज्यादा 11 एलिमिनेशन करने का भी रिकॉर्ड है। ऐसा पॉसिबल है कि मौजूदा रोस्टर में केन के रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है लेकिन इसके जल्दी होने की उम्मीद नहीं है। केन के सबसे करीब बिग शो हैं जो 12 रॉयल रम्ब्ल में नज़र आये हैं।
टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया WWE मैच: हल्क होगन VS आंद्रे द जायंट - 33 मिलियन व्यू
स्टोन कोल्ड VS विंस मैकमैहन की राइवलरी को छोड़ दिया जाए तो WWE इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण राइवलरी हल्क होगन VS आंद्रे द जायंट की होगी। दोनों ही रैसलर्स WWE के लैजेंड हैं। रैसलमेनिया 3 के मेन इवेंट में करीब 93,000 लोगों ने दोनों को रिंग के अंदर लड़ते हुए देखा था और इस मैच को टीवी पर सबसे ज्यादा 33 मिलियन लोगों ने देखा, जो दर्शाता है कि इन दोनों की पॉपुलैरिटी का कोई सानी नहीं है।
सबसे लम्बे समय तक विमेंस चैंपियन: द फैब्युलस मुहला - 28 साल
अगर आपको लगता है कि ब्रूनो समार्टिनो के 2000 दिन तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड काफी इम्प्रेसिव था तो आपको फैब्युलस मुहला के रिकॉर्ड के बारे में जानने की जरूरत है। वह 28 सालों तक WWE विमेंस चैंपियन रहीं थीं और उन्हें हराने के कोई भी करीब नहीं आ पाया था। मुहला ने 13 विमेन बैटल रॉयल मुकाबले को जीतकर चैंपियनशिप 1956 में अपने नाम की थी और वह 1983 तक विमेंस चैंपियंस रही थीं।
रैसलमेनिया में विनिंग स्ट्रीक: अंडरटेकर - 21-0
अंडरटेकर WWE के सबसे आइकोनिक और महत्वपूर्ण रैसलर रहे हैं और जब वह आखिरी बार रिंग के अंदर उतरे थे तो रोमन रेंस से उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कह दिया था। अंडरटेकर के नाम रैसलमेनिया में लगातार 21 मैच जीतने का रिकॉर्ड है जिसे रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने हराकर खत्म किया था। अंडरटेकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना अब असंभव नज़र आता है। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा