सबसे लम्बे समय तक विमेंस चैंपियन: द फैब्युलस मुहला - 28 साल
Ad
अगर आपको लगता है कि ब्रूनो समार्टिनो के 2000 दिन तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड काफी इम्प्रेसिव था तो आपको फैब्युलस मुहला के रिकॉर्ड के बारे में जानने की जरूरत है। वह 28 सालों तक WWE विमेंस चैंपियन रहीं थीं और उन्हें हराने के कोई भी करीब नहीं आ पाया था। मुहला ने 13 विमेन बैटल रॉयल मुकाबले को जीतकर चैंपियनशिप 1956 में अपने नाम की थी और वह 1983 तक विमेंस चैंपियंस रही थीं।
Edited by Staff Editor