रैसलमेनिया में विनिंग स्ट्रीक: अंडरटेकर - 21-0
Ad
अंडरटेकर WWE के सबसे आइकोनिक और महत्वपूर्ण रैसलर रहे हैं और जब वह आखिरी बार रिंग के अंदर उतरे थे तो रोमन रेंस से उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कह दिया था। अंडरटेकर के नाम रैसलमेनिया में लगातार 21 मैच जीतने का रिकॉर्ड है जिसे रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने हराकर खत्म किया था। अंडरटेकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना अब असंभव नज़र आता है। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor