सबसे लम्बे समय तक WWE चैंपियन: ब्रूनो समार्टिनो - 2803 दिन
60 और 70 के दशक में प्रोफेशनल रैसलिंग काफी अलग हुआ करता था। यह केबल टीवी और इंटरनेट के पहले की दुनिया थी और रैसलिंग के मैच तुरंत फैंस को नहीं देखने मिलते थे। WWWF में ब्रूनो समार्टिनो 1963 से 1971 तक चैंपियन थे। कुल मिलाकर वह 2803 दिनों तक WWE चैंपियन रहे, जो कमाल है। आज के समय में सबसे लम्बा चैंपियन रहने का रिकॉर्ड सीएम पंक के नाम है जो 2011/12 में 434 दिनों तक चैंपियन रहे थे।
Edited by Staff Editor