विमेंस रॉयल रंबल मैच
इसे एक तरफ विमेंस इवोल्यूशन का सेमीफाइनल स्टेज भी कहा जा सकता है। फाइनल तभी होगा, जब वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाएंगी। इस हफ्ते के रॉयल रंबल में पहली बार विमेंस इतिहास रचेंगी, जिसमें कोई भी संभावना हो सकती है।
रोस्टर में फिलहाल अभी 30 विमेंस पूरी नहीं हुई लेकिन WWE कैसे खाली जगह को भरेगा? क्या पुरानी दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होगी? क्या NXT में से किसी को बुलाया जाएगा? या फिर रोंडा राउजी सरप्राइजिंग तरीके से अपना एतिहासिक मैच रचेंगी?
Edited by Staff Editor