हर जगह इस समय लोग पोकेमोन गो के लिए दीवाने हैं। अगर WWE सुपरस्टार और उनके पोकेमोन प्रतिद्वंदी पर नज़र डाली जाए, तो मज़ा आएगा। WWE युविवर्स भी पोकीमोन गो के लिए पागल हैं। WWE हेड क्वार्टर में पोकेमोन जिम भी है और वहाँ पर ब्रीजैंगो इस गेम के साथ एक यू ट्यूब सेगमेंट भी कर रहे हैं।
सुपरस्टार्स और उनके पोकेमोन प्रतिद्वंदी को उनके एक जैसे किरदार के आधार पर चुना गया हैं। तो आइये नज़र डालते हैं:
Published 19 Jul 2016, 12:42 IST