WWE के टॉप 10 सुपरस्टार्स और Wrestlemania 34 के लिए उनके संभावित प्रतिद्वंदी

c5ab3-1511540817-800

अब से केवल दो महीनों में WWE अगले रैसलमेनिया की तैयारियों में जुट जाएगा। रॉयल रम्बल से साल की सबसे बड़ी यात्रा की शुरुआत होगी। रैसलमेनिया 34 अगले साल अप्रैल 2018 में न्यू ऑरलींस में आयोजित होने वाला है। इसका मतलब यह है कि रैसलमेनिया अब केवल 5 महीने ही दूर रह गया है। इसका यह भी मतलब है कि अब कई सारे सुपरस्टारों की क्षमता पर आंकलन शुरू भी हो चुका है। रॉयल रंबल कौन जीतेगा? क्या लगातार चौथी बार रोमन रेंस मेन इवेंट की पिक्चर में होंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब इस समय WWE यूनिवर्स में खोजा जा रहा है। यह साल का सबसे बड़ा इवेंट है और अभी रैसलमेनिया 34 के रास्ते में इसमें काफी सारे मोड़ आने बाकी हैं लेकिन अभी से ही ऐसा लग रहा है कि इसमें कई सारे रोचक मुकाबलों की भूमिका पहले से ही तैयार है और आइये ऐसे ही मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।


#10 असुका बनाम पेज

ऐसा नज़र आ रहा है कि WWE अभी कुछ और हफ़्तों तक NXT की अनडिफिटेड चैंपियन असुका को बचा कर रखना चाहती है। इस ब्रांड के इतिहास में असुका और पेज ही केवल अनडिफिटेड NXT विमेंस चैंपियंस हैं। 2014 में अपने डेब्यू के समय डिवाज टाइटल जीतने के बाद पेज को अपनी NXT चैंपियनशिप छोड़ने को मजबूर किया गया था। सबसे पहली विमेंस चैंपियन बनाम सबसे अच्छी NXT चैंपियन मुकाबला रैसलमेनिया के लिए एक बेहतरीन फार्मूला साबित हो सकता है।

#9 द उसोज़ बनाम द ऑर्थर ऑफ़ पेन

e177d-1511541412-800

पिछले साल से ही उसोज़ स्मैक डाउन में अनस्टॉपबल साबित हो रहे हैं और इस दौरान उन्होंने द न्यू डे के खिलाफ पिछले कुछ महीनो में कुछ बेहद शानदार मुकाबले भी लड़े हैं। द ऑथर्स ऑफ़ पेन पूर्व NXT चैंपियन हैं और इस डॉमिनेंट जोड़ी ने हाल ही में NXT के सबसे पहले वॉर गेम्स में हिस्सा लिया था। उसके बाद से यह जोड़ी आने वाले महीनों में उसोज़ को चुनौती दे सकने वाली जोड़ी बनकर उभरी है। हाल में ही ऐसी ख़बरें आयी हैं कि WWE भी अकम और रेज़र के मेन रोस्टर डेब्यू के लिए अच्छे समय की तलाश में है और ऐसा लगता है कि सर्वाइवर सीरीज के दौरान अपने ब्रांड में टॉप पर पहुंच चुके उसोज़ के लिए आने वाले नए साल में और भी कुछ बड़ा लाने की कोशिश की जा रही है।

#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम समोआ जो

322d1-1511541724-800

दो रैसलर्स जो पिछले कुछ महीनों से तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो। रोमन रेंस के बाद सबसे बड़ा बढ़ावा ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही दिए जाने की प्लानिंग हो रही है और समोआ जो इसके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। यह 2 बार का पूर्व NXT चैंपियन वह रैसलर बन सकता है जिसे ट्रिपल एच स्ट्रोमैन के साथ चल रहे अपने विवाद को निपटाने के लिए बुला सकते हैं। अगर उनका विवाद बना रहता है तो इसे आसानी से रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच एक शानदार मुकाबले की शक्ल दी जा सकती है।

#7 डैनियल ब्रायन बनाम द मिज़

694dd-1511542002-800

पिछले साल से ही डैनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच WWE में एक बड़ा इन रिंग मुकाबला कराने की कोशिश की जा रही है। मिज़ ने हाल ही में कहा भी है कि वे डैनियल ब्रायन के साथ एक बार फिर रिंग में उतरना चाहते हैं। डैनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगले साल ख़त्म हो रहा है। इसका मतलब है कि इसके बाद वे इंडिपेंडेंट सर्किट में वापस चले जायेंगे। इसका मतलब है कि तब कंपनी उन्हें एक गैर आधिकारिक मुकाबले के लिए अप्रोच कर सकती है। इस मुकाबले में अगर डैनियल ब्रायन घायल होते हैं तो वे किसी प्रकार के भुगतान के लिए कंपनी पर मुकदमा नहीं कर सकते हैं। WWE यूनिवर्स को वह मिल जायेगा जो वे चाहते हैं, डैनियल ब्रायन को वह मिलेगा जो वे चाहते हैं और द मिज़ को आख़िरकार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का एक बार फिर से मुकाबला करने का मौका मिल जायेगा। यह वैसा मुकाबला होगा जिसमें सभी की जीत होगी, बशर्ते WWE इसे लेकर सहमत हो।

#6 जॉन सीना बनाम जिंदर महल

418b6-1511542363-800

अगर अगले महीने होने वाले क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में जिंदर महल, एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप वापस जीत लेते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वे इस टाइटल को एक बार फिर लम्बे समय तक अपने पास रखेंगे। जिंदर और सीना के बीच इससे पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं लेकिन रैसलमेनिया में यह जोड़ी पहली बार आपस में टकराएगी और यह जिंदर महल का इस सबसे बड़े स्टेज पर पहला सिंगल मैच भी होगा। ऐसा लगता है कि जिंदर महल के लिए 2018 में कुछ बड़ी चीजें होंगी।

#5 सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़

dc416-1511542911-800

रॉलिंस और एम्ब्रोज़ ने रैसलमेनिया में एक दूसरे का सामना कभी नहीं किया है लेकिन दोनों ने ही पिछले कुछ सालों में एक दूसरे के साथ भी और एक दूसरे के खिलाफ भी कुछ शानदार मुकाबले लड़े हैं। हील एम्ब्रोज़ के लिए यह मुकाबला उनका कैरेक्टर बदलने वाला साबित हो सकता है।

#4 शार्लेट फ्लेयर बनाम रौंडा रॉउज़ी

a65c2-1511543245-800

इस समय के WWE रोस्टर में मौजूद फीमेल रैसलरों में शार्लेट फ्लेयर सबसे बेहतरीन रैसलर हैं। इसलिए इस बात की पूरी उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 में उन्हें अपने जीवन का सबसे अहम् और बड़ा मुकाबला दिया जाये। पिछले कुछ महीनों से रौंडा रॉउज़ी WWE के परफॉरमेंस सेंटर में अपना समय बिता रही हैं और ऐसा लगता है कि अगर WWE निकट भविष्य में इस पूर्व UFC चैंपियन के रैसलिंग डेब्यू के बारे में सोच रहा है तो रैसलमेनिया इसके लिए सबसे सही जगह और शार्लेट फ्लेयर सबसे सही प्रतिद्वंदी होगी। पिछले कुछ सालों में शार्लेट फ्लेयर ने अपने रास्ते में आने वाली लगभग हर फीमेल रैसलर को हराया है और अब ऐसा लगता है कि उनके करियर की सबसे मुश्किल चुनौती उनका इंतज़ार कर रही है।

#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा

2d47c-1511544020-800

एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने किंगडम 10 में एक दूसरे का सामना किया था और ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी इन दोनों के बीच एक रीमैच कराने की कोशिश में लगी है। स्मैक डाउन लाइव के रोस्टर पर नाकामुरा के डेब्यू के बाद से ही इन दोनों के बीच मुकाबले की बातें होने लगी थीं। एजे और नाकामुरा दोनों का ही रैसलिंग बिज़नेस में एक बड़ा इतिहास रहा है और उन्होंने इस इतिहास का एक बड़ा भाग साथ में साझा भी किया है लेकिन साल के सबसे बड़े स्टेज में इनका मुकाबला निश्चित रूप से सबसे खास साबित होगा।

#2 ट्रिपल एच बनाम कर्ट एंगल

5dcf6-1511544391-800

सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच ने इस बात के पूरे संकेत दिए थे कि रैसलमेनिया में वे किसका मुकाबला करने जा रहे हैं। उनके बेटे को उन्हीं के सामने मंडे नाईट रॉ में पेडेग्री लगाने के महज कुछ समय बाद ही ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को उनकी टीम से भी बाहर कर दिया था। एंगल रिंग में अपनी वापसी को TLC और सर्वाइवर सीरीज के मैचों के द्वारा पहले ही साफ़ कर चुके हैं। इन दोनों के बीच मैच हालांकि कोई बहुत शानदार मैच नहीं होगा लेकिन इसे कंपनी कुछ खास और वफादार लोगो के लिए रैसलमेनिया के कार्ड पर रख सकती है।

#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर

5c8f6-1511544829-800

रैसलमेनिया 31 में इन दोनों के आपस में सामना करने के बाद से ही इन दोनों के बीच एक और रैसलमेनिया मुकाबले की संभावना बनी हुई है क्योंकि सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का प्रयोग इसी मुकाबले में किया था जिसके कारण इस मुकाबले का सही अंत नहीं हो पाया था। ऐसा लगता है कि दोनों ही रैसलरों को उस स्थिति में धकेला जा रहा है जहां से कोई एक ही रैसलमेनिया का मुकाबला जीतकर बाहर निकलेगा। अगर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर को हराकर इस मुकाबले को जीत जाते हैं तो वे वो स्टार बन जायेंगे जो WWE उन्हें हमेशा से ही बनाना चाहता है। लेखक - फिलिपा मैरी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव