#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर
Ad
रैसलमेनिया 31 में इन दोनों के आपस में सामना करने के बाद से ही इन दोनों के बीच एक और रैसलमेनिया मुकाबले की संभावना बनी हुई है क्योंकि सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का प्रयोग इसी मुकाबले में किया था जिसके कारण इस मुकाबले का सही अंत नहीं हो पाया था। ऐसा लगता है कि दोनों ही रैसलरों को उस स्थिति में धकेला जा रहा है जहां से कोई एक ही रैसलमेनिया का मुकाबला जीतकर बाहर निकलेगा। अगर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर को हराकर इस मुकाबले को जीत जाते हैं तो वे वो स्टार बन जायेंगे जो WWE उन्हें हमेशा से ही बनाना चाहता है। लेखक - फिलिपा मैरी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor