#7 डैनियल ब्रायन बनाम द मिज़
पिछले साल से ही डैनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच WWE में एक बड़ा इन रिंग मुकाबला कराने की कोशिश की जा रही है। मिज़ ने हाल ही में कहा भी है कि वे डैनियल ब्रायन के साथ एक बार फिर रिंग में उतरना चाहते हैं। डैनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगले साल ख़त्म हो रहा है। इसका मतलब है कि इसके बाद वे इंडिपेंडेंट सर्किट में वापस चले जायेंगे। इसका मतलब है कि तब कंपनी उन्हें एक गैर आधिकारिक मुकाबले के लिए अप्रोच कर सकती है। इस मुकाबले में अगर डैनियल ब्रायन घायल होते हैं तो वे किसी प्रकार के भुगतान के लिए कंपनी पर मुकदमा नहीं कर सकते हैं। WWE यूनिवर्स को वह मिल जायेगा जो वे चाहते हैं, डैनियल ब्रायन को वह मिलेगा जो वे चाहते हैं और द मिज़ को आख़िरकार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का एक बार फिर से मुकाबला करने का मौका मिल जायेगा। यह वैसा मुकाबला होगा जिसमें सभी की जीत होगी, बशर्ते WWE इसे लेकर सहमत हो।