#6 जॉन सीना बनाम जिंदर महल
Ad
अगर अगले महीने होने वाले क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में जिंदर महल, एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप वापस जीत लेते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वे इस टाइटल को एक बार फिर लम्बे समय तक अपने पास रखेंगे। जिंदर और सीना के बीच इससे पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं लेकिन रैसलमेनिया में यह जोड़ी पहली बार आपस में टकराएगी और यह जिंदर महल का इस सबसे बड़े स्टेज पर पहला सिंगल मैच भी होगा। ऐसा लगता है कि जिंदर महल के लिए 2018 में कुछ बड़ी चीजें होंगी।
Edited by Staff Editor