#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
Ad
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने किंगडम 10 में एक दूसरे का सामना किया था और ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी इन दोनों के बीच एक रीमैच कराने की कोशिश में लगी है। स्मैक डाउन लाइव के रोस्टर पर नाकामुरा के डेब्यू के बाद से ही इन दोनों के बीच मुकाबले की बातें होने लगी थीं। एजे और नाकामुरा दोनों का ही रैसलिंग बिज़नेस में एक बड़ा इतिहास रहा है और उन्होंने इस इतिहास का एक बड़ा भाग साथ में साझा भी किया है लेकिन साल के सबसे बड़े स्टेज में इनका मुकाबला निश्चित रूप से सबसे खास साबित होगा।
Edited by Staff Editor