#2 ट्रिपल एच बनाम कर्ट एंगल
Ad
सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच ने इस बात के पूरे संकेत दिए थे कि रैसलमेनिया में वे किसका मुकाबला करने जा रहे हैं। उनके बेटे को उन्हीं के सामने मंडे नाईट रॉ में पेडेग्री लगाने के महज कुछ समय बाद ही ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को उनकी टीम से भी बाहर कर दिया था। एंगल रिंग में अपनी वापसी को TLC और सर्वाइवर सीरीज के मैचों के द्वारा पहले ही साफ़ कर चुके हैं। इन दोनों के बीच मैच हालांकि कोई बहुत शानदार मैच नहीं होगा लेकिन इसे कंपनी कुछ खास और वफादार लोगो के लिए रैसलमेनिया के कार्ड पर रख सकती है।
Edited by Staff Editor