कर्ट एंगल
हाल ही में कर्ट एंगल ने WWE नेटवर्क के शो राइड एलांग पर इस बात का खुलासा किया कि वह 1996 के ओलिंपिक खेलों में अपनी सफलता के बाद पिट्सबर्ग के लोकल फॉक्स सहबद्ध WPGH-TV के लिए एक स्पोस्टर्सकास्टर बन गए थे। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी स्क्रिप्ट डेस्क से उड़ गई जिसके बाद टेलीप्रोप्टर काट दिया गया और अगले 30 सेकेंड तक उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं था।
Edited by Staff Editor