WWE सुपरस्टार बनना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए रैसलर्स को पूरी जिंदगी लगानी पड़ती है, लेकिन बावजूद इसके कई बार रैसलर्स WWE सुपरस्टार नहीं बन पाते हैं। कई रैसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने एक सुपरस्टार के रुप में WWE में अपनी पूरी जिंदगी बिता दी। हालांकि यहां तक पहुंचने में आप उनकी मेहनत से इंकार नहीं कर सकते हैं। कुछ WWE सुपरस्टार ऐसे हैं जो WWE सुपरस्टार बनने से पहले कुछ और काम किया करते थे। जब आपको अपने पंसदीदा सुपरस्टार के बारे में पता चलेगा की आपके सुपरस्टार ये काम करते थे तो शायद आप हैरान रह जाएंगे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं कि WWE के ये सुपरस्टार पहले कौन सा काम करते थे। केविन ओवंस केविन ओवंस आज WWE में सुपरस्टार है और एक स्टार परफॉर्म हैं। केविन ओवंस ने आज भले ही अपना नाम WWE में बना लिया है लेकिन इसके लिए उन्होंने कम पापड़ नहीं बेले हैं। केविन ओवंस रैसलिंग के बिजनेस में आने के लिए गैस स्टेशन अटेंडेंट के रुप काम कर चुके हैं।