WWE में अधिकतर सुपरस्टार्स चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहते हैं और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें अपने चैंपियनशिप रन के दौरान चोट लग गई थी। इस वजह से इन सुपरस्टार्स को अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। हालांकि, WWE में चोटिल होना कोई नई बात नहीं है लेकिन किसी सुपरस्टार के चैंपियन रहते हुए उस सुपरस्टार का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण होता है।WWE में कई बड़े सुपरस्टार्स अपने करियर के दौरान चोटिल हो चुके हैं, हालांकि, अधिकतर सुपरस्टार्स इंजरी से उबरने में कामयाब रहे थे लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें इंजरी की वजह से रिटायर होना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 10 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इंजरी की वजह से अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था।10- WWE सुपरस्टार रोमन रेंससाल 2018 में रोमन रेंस ने Raw के एक एपिसोड के दौरान इमोशनल प्रोमो देते हुए घोषणा की थी कि वह ल्यूकीमिया से ग्रसित हैं। इस बीमारी का ट्रीटमेंट कराने के लिए उन्हें अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़कर ब्रेक पर जाना पड़ा था। रोमन रेंस पहली बार साल 2007 में ल्यूकीमिया से ग्रसित हुए थे और उन्हें इस बीमारी से उबरने में दो साल लगे थे।दुर्भाग्यवश 11 साल बाद साल 2018 में रोमन एक बार फिर इस बीमारी से ग्रसित हो गए थे। इसके बाद जनवरी 2019 में रोमन ने इस बीमारी से उबरने के बाद WWE में वापसी कर ली थी। वर्तमान समय में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में SmackDown के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं।9- नेओमीनेओमीनेओमी Elimination Chamber 2017 में एलेक्सा ब्लिस को हराकर अपने करियर में पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थी। इसके साथ ही वह यह टाइटल जीतने वाली पहली अफ्रीकन-अमेरिकन सुपरस्टार बन गई थी।After sometime, Naomi was put in the title picture and finally won the Women’s Champion, however she had to relinquish the title a week later due to a knee injury, but that didn’t stop her! pic.twitter.com/KXIAiQvQku— toni (@TotalWomenWWE) July 19, 2020दुर्भाग्यवश, इस मैच के दौरान नेओमी चोटिल हो गई थी और WWE को नेओमी से टाइटल वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। जब नेओमी की इंजरी से वापसी हुई तो वह सिक्स-पैक चैलेंज मैच जीतकर एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!