4- WWE लैजेंड बतिस्ता

साल 2005 से बतिस्ता को WWE SmackDown के फेस के रूप में पुश दिया गया था, हालांकि, बतिस्ता के अचानक चोटिल होने की वजह से उनके पुश पर रोक लग गई थी। आपको बता दें, जनवरी 2006 में एक हाउस शो के दौरान बतिस्ता ने मार्क हेनरी के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था।
इस मैच के दौरान बतिस्ता को दाहिने ट्राइशेप्स में चोट लग गई थी और इस वजह से उन्हें तुरंत ही अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। इसके बाद बतिस्ता की जुलाई में वापसी हुई और वापसी के बाद उन्होंने मार्क हेनरी के साथ फ्यूड जारी रखा।
3- WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
साल 1997 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार हुआ करते थे और SummerSlam में वह ओवन हार्ट को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। हालांकि, इस मैच के दौरान हार्ट द्वारा दिए पाईलड्राइवर की वजह से स्टोन कोल्ड की गर्दन टूट गई थी।
इस वजह से स्टोन कोल्ड थोड़ी देर के लिए पैरालाइज हो गए थे लेकिन वह किसी तरह हार्ट को रोल अप करके नए चैंपियन बने थे। स्टोन कोल्ड उस वक्त टैग टीम चैंपियन भी हुआ करते थे और इंजरी की वजह से उन्हें अपने ये दोनों टाइटल्स छोड़ने पड़े थे। इसके कुछ हफ्तों बाद इंजरी से उबरते हुए स्टोन कोल्ड ने वापसी की और उन्होंने इसके बाद विंस मैकमैहन को स्टनर दे दिया था।