2- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन WWE WrestleMania 31 में लैडर मैच जीतकर नए आईसी चैंपियन बने थे, हालांकि, जल्द ही पता चला कि ब्रायन को कंकशन से जुड़ी समस्या हुई है। इस वजह से ब्रायन को न सिर्फ अपना टाइटल छोड़ना पड़ा बल्कि उन्हें रिटायर होने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था।
इसके तीन साल बाद ब्रायन को रिंग में कम्पीट करने की इजाजत मिल गई और वह WrestleMania 34 में शेन मैकमैहन के साथ मिलकर केविन ओवेंस और सैमी जेन का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।
1- WWE लैजेंड ऐज
WWE WrestleMania 27 में ऐज, अल्बर्टो डेल रियो को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। हालांकि, इस पीपीवी के बाद पता चला कि ऐज को सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस नाम की बीमारी है और अगर उन्हें गलत तरीके से चोट लगती तो वह पैरालाइज हो सकते थे और उनकी मौत भी हो सकती थी।
यही कारण है कि ऐज को अपना टाइटल छोड़कर रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। हालांकि, Royal Rumble 2020 मैच के दौरान ऐज ने रिटायरमेंट से वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और वर्तमान समय में वह SmackDown का हिस्सा हैं।