10 WWE सुपरस्टार जो एक वक्त बेघर हो चुके थे

tj-perkins-backstage-heat-1492624941-800

कोई भी आपसे यह कभी नहीं बोलेगा कि WWE सुपरस्टार बनना आसान है। प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाने में सालों की कड़ी मेहनत और लगन लगती है। स्क्वायर्ड सर्किल के बाहर भी रैसलर को इसके लिए बहुत सारे बलिदान देने पड़ते हैं। अपने परिवार से लम्बें समय तक दूर रहना और अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत सा पैसा न कमा पाना, ऐसी समस्याएं हैं जिनसे लगभग हर रैसलर इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए गुजरता है। इसके नतीजे के रूप में बहुत सारे सुपरस्टार्स ने अपने जीवन का एक हिस्सा बेघर रहते हुए गुजारा है। चलिए यहां हम आपका परिचय ऐसे ही 10 WWE सुपरस्टार्स से कराते हैं जो कभी न कभी बिना घर के रहने को मजबूर हो चुके हैं।


# 1 टीजे पर्किंस

WWE सुपरस्टार का बेघर होने का सबसे ताजा उदहारण टीजे पर्किंस हैं जो पिछली गर्मियों में हुए क्रूजवेट क्लासिक के अंतिम विजेता के रूप में सामने आये थे। इस पूरे कॉम्पिटीशन के दौरान और फाइनल में ग्रेन मेटालिक को हराने के बाद दी गयी विक्ट्री स्पीच में टीजे पर्किंस ने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया था। CWC के बाद WWE.com के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने बेघर होने के बारे में विस्तार से बताया था। " मेरे लिए चीजें अब एकदम सही जा रही हैं, मैं अब बड़ी चीजें कर रहा हूं - न्यू जापान, CMLL, मैं टीवी और पे पर व्यू पर भी आ चुका हूं। लेकिन मैं यहीं रुकना नहीं चाहता, इसलिए WWE में फुल टाइम परफॉर्म करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा हूं। इसी प्रयास में मैं फ्लोरिडा गया और FCW में हिस्सा लिया। यह उस दौर से में से एक था जब मैं कुछ नहीं था। मैंने इसे अपना सब कुछ दे दिया लेकिन मंदी के समय में, मैंने इसे करने का सबसे ख़राब समय चुना। इससे पहले की मैं इसे समझ पाता, मैं संघर्ष करने लगा था और बेघर था। उधर लॉस एंजेल्स में मेरे पेरेंट्स भी बैंक्रप्ट हो चुके थे और अब वे मुझ पर ही आश्रित थे।" # 2 रिच स्वान rich-1492625017-800 CWC के दौर की एक और ऐसी ही कहानी रिच स्वान के शुरुआती दिनों की है। जब वो केवल 12 साल के थे, उनके पिता की हत्या कर दी गयी थी और उसके 4 सालों बाद ही बीमारी के कारण उनकी माँ का भी साया उनके सर से उठ गया। अपने माँ बाप को खोने के दर्द ने उन्हें कोकीन का आदी बना दिया और इस बुरी लत ने इन्हें बेघर बना दिया। आजकल लगभग हर हफ्ते "205 लाइव" पर हैप्पी गो लकी रिच स्वान को देखकर आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते है कि वो किस दौर से गुजर चुके हैं। यह बेहद अविश्वसनीय सा लगता है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन को पूरा ही बदल दिया और अब इंडस्ट्री की टॉप रैसलिंग कंपनी के लिए काम कर रहे है, यह एक प्रेरणादायक जीवन की कहानी ही है। # 3 डेनियल ब्रायन daniel-bryan-retirement-645x370-1492625130-800 पूर्व WWE चैंपियन डैनियल ब्रायन ने प्रोफेशनल रैसलर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी कुछ किया और खोया है। शुरुआती दिनों में अपने रैसलिंग स्कूल की फीस भरने के लिए ब्रायन किसी भी तरीके से पैसे बचाते थे। होटल में पैसे देकर रुकने की जगह वे अपनी कार में ही सो जाते थे और कभी कभी तो रैसलिंग स्कूल में ही अपनी रात गुजार देते थे। उन्होंने ऐसा ही तब भी किया जब वे आगे की ट्रेनिंग के लिए जापान गए थे। उनके इन बलिदानों और तपस्या का उन्हें फल मिला और वे रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतकर इस इंडस्ट्री के शिखर पर पहुंच गए थे। # 4 एजे ली aj-lee-1492625222-800 एजे ली एक बेहद गरीब परिवार से आयी थीं। इसके कारण उनका शुरुआती समय बेहद मुश्किलों भरा रहा जिसमें वे काफी दिनों तक बेघर भी रही थीं। इस पूर्व WWE डिवास चैंपियन ने हाल ही में अपनी एक किताब "क्रेजी इज माय सुपरपावर" में अपने जीवन के बारे में बताया। वे अपनी स्टोरी का प्रयोग दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए करना चाहती हैं। इस किताब में एजे ने बताया कि बहुत छोटी सी उम्र में ही वो बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गयी थीं लेकिन उन्होंने इसे एक बोझ के रूप में देखने की बजाय वे इसे अपने संघर्ष और सफलता के का श्रेय देती हैं। आप उनकी किताब का एक अंश यहां पढ़ सकते हैं - " यह वह गिफ्ट है जो बाइपोलर ने मुझे दिया। इसने मुझे एक बड़ी सोच और कल्पना, दृढ़ इच्छा शक्ति और असंभव काम को करने का एक कभी न टूटने वाला विश्वास दिया। मैंने अपने इस गिफ्ट का प्रयोग बेघर होने से बदलकर खुद को एक एथलीट और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन की एक एंटरटेनर बनाने में किया। मैं एक ऐसी औरत बनी जिसका एक मिशन था" # 5 चाइना chyna-8f2aac79660206e66b63767c31791cd7-1492625336-800 'चीइना' लॉरर का जीवन WWE से पहले और WWE के बाद दोनों ही समयों की एक दुखद कहानी है। चाइना खुद बताती थी कि उनका उनके परिवार से संबंध बेहद ख़राब रहे थे। इसमें उनके बायोलॉजिकल फादर भी शामिल हैं जिन्होंने चीना की जानकारी के बिना उनके नाम पर बहुत सारा लोन ले लिया था जिसकी वजह से चीना हज़ारों डॉलर के कर्ज में डूब गयी। उनके एक दोस्त ने इस पूर्व WWE विमेंस चैंपियन को एक बेघर इंसान के साथ एक ऐसे छोटे अपार्टमेंट में रहते हुए देखा था जिसमें सिवाय फर्श पर बिछे कुछ गद्दों को छोड़कर एक फर्नीचर तक नहीं था। 'एटिट्यूड एरा' के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक होने के बावजूद, चाइना की जिंदगी परेशानियों से भरी पड़ी थी, जिसमें शराब और मादक पदार्थों की लत के साथ उनकी बड़ी लड़ाई शामिल थी। लगभग एक साल पहले महज 45 साल की उम्र में ही उनकी जिंदगी का असामयिक अंत भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में हुआ। # 6 पेरी सैटर्न perry_saturn_bio-1476343654-800-1492625436-800 इस लिस्ट की सबसे अजीब कहानी पेरी सैटर्न की ही है। पूर्व ECW, WCW और WWE रैसलर की यह कहानी 2004 में तब शुरू हुई जब उन्होंने एक महिला को बचाया जिसका दो आदमियों ने मिलकर बलात्कार किया था, गले और कंधे पर गोलियां लगने के बावजूद सैटर्न ने दोनों से कड़ा मुकाबला किया था। इसके बाद सैटर्न 8 सालों तक गायब रहे जिसके कारण कई लोगों ने यहां तक सोच लिया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। हालांकि वे 2012 में दोबारा वापस आ गए। उन्होंने बताया कि उस हीरोइक घटना के बाद वे मेथ के आदि हो गए थे। इसमें उन्होंने अपने सारे पैसे गवां दिए और लगभग 2 सालों तक बेघर रहे। # 7 रोडी पाइपर roddy_piper_in-wwe-2028461-1416912707-1492625518-800 रोडी पाइपर प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं और 2015 में अपनी मौत से पहले उन्होंने एक बेहद शानदार जीवन जिया है। पाइपर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता बहुत ही ख़राब प्रवृत्ति के थे। जब वो बेहद युवा थे तभी अपने पिता से हुई अनबन के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था। रोडी ने आगे बताया कि उनके इस कठिन दौर ने उन्हें रियल लाइफ का एक फाइटर बना दिया जिसपर चलते हुए वे इतिहास के सबसे बेहतरीन रैसलिंग विलेन बन गए। # 8 मिक फोली mick-foley-1492624787-800 अपने शुरूआती दौर में मिक फोली को पैसों की इतनी तंगी थी कि पैसे बचाने के लिए वे अपनी कार में ही सो जाया करते थे। हालंकि आज पैसों के मामले में वे बेहद मजबूत हो चुके हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और कपडे आज भी उन्ही दिनों से प्रभावित दिखते हैं। # 9 द रॉक rsz_raw_1115_photo_0190-2261040728-1492759091-800 हम रॉक को 500 डॉलर की शर्ट पहने हुए देखने के आदि हो चुके हैं लेकिन इस महान रैसलर का जीवन हमेशा से ही ऐसा नहीं था। 15 साल के ड्वेन जॉनसन अपनी माँ के साथ हवाई में एक बेहद छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे। एक हफ्ते का 180 डॉलर का किराया न दे पाने के कारण एक दिन उन्हें अपने घर को खाली कर देने का नोटिस भेजा गया। रॉक ने तब कसम खाई कि उन्हें कुछ बनना ही है ताकि वो अपनी माँ की देखभाल कर सकें लेकिन उनका पहला प्रयास उनकी उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाया। प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने में नाकाम रहने के बाद केवल साथ डॉलर और बेरोजगारी के साथ उन्हें अपने पिता की याद सताने लगी। # 10 जॉन सीना john_cena_bio-b51ea9d0b6f475af953923ac7791391b-1492759295-800 जॉन सीना इस समय प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन इस पूर्व WWE चैंपियन के हालात शुरू से इतने अच्छे नहीं थे। सीना कई मौकों पर बता चुके हैं कि शुरुआती दिनों में वे भी बेरोजगार और अस्थाई रूप से बेघर रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद से न सिर्फ उन्होंने तेजी से आगे कदम बढ़ाए बल्कि एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर एक चीज को जीत लिया। यहां तक कि आज रैसलिंग के साथ ही साथ वो हॉलीवुड मूवी के भी एक बेहद सफल सुपरस्टार हैं।

लेखक - जैक जोंस, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव