WWE सुपरस्टार्स की सड़कों पर जिंदगी गुजारने की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है
Advertisement
कोई भी आपसे यह कभी नहीं बोलेगा कि WWE सुपरस्टार बनना आसान है। प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री में एक सफल करियर बनाने में सालों की कड़ी मेहनत और लगन लगती है।
स्क्वायर्ड सर्किल के बाहर भी रैसलर को इसके लिए बहुत सारे बलिदान देने पड़ते हैं। अपने परिवार से लम्बें समय तक दूर रहना और अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत सा पैसा न कमा पाना, ऐसी समस्याएं हैं जिनसे लगभग हर रैसलर इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए गुजरता है।
इसके नतीजे के रूप में बहुत सारे सुपरस्टार्स ने अपने जीवन का एक हिस्सा बेघर रहते हुए गुजारा है। चलिए यहां हम आपका परिचय ऐसे ही 10 WWE सुपरस्टार्स से कराते हैं जो कभी न कभी बिना घर के रहने को मजबूर हो चुके हैं।
# 1 टीजे पर्किंस
WWE सुपरस्टार का बेघर होने का सबसे ताजा उदहारण टीजे पर्किंस हैं जो पिछली गर्मियों में हुए क्रूजवेट क्लासिक के अंतिम विजेता के रूप में सामने आये थे। इस पूरे कॉम्पिटीशन के दौरान और फाइनल में ग्रेन मेटालिक को हराने के बाद दी गयी विक्ट्री स्पीच में टीजे पर्किंस ने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बताया था। CWC के बाद WWE.com के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने बेघर होने के बारे में विस्तार से बताया था।
" मेरे लिए चीजें अब एकदम सही जा रही हैं, मैं अब बड़ी चीजें कर रहा हूं - न्यू जापान, CMLL, मैं टीवी और पे पर व्यू पर भी आ चुका हूं। लेकिन मैं यहीं रुकना नहीं चाहता, इसलिए WWE में फुल टाइम परफॉर्म करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा हूं। इसी प्रयास में मैं फ्लोरिडा गया और FCW में हिस्सा लिया। यह उस दौर से में से एक था जब मैं कुछ नहीं था। मैंने इसे अपना सब कुछ दे दिया लेकिन मंदी के समय में, मैंने इसे करने का सबसे ख़राब समय चुना। इससे पहले की मैं इसे समझ पाता, मैं संघर्ष करने लगा था और बेघर था। उधर लॉस एंजेल्स में मेरे पेरेंट्स भी बैंक्रप्ट हो चुके थे और अब वे मुझ पर ही आश्रित थे।"