'चीइना' लॉरर का जीवन WWE से पहले और WWE के बाद दोनों ही समयों की एक दुखद कहानी है। चाइना खुद बताती थी कि उनका उनके परिवार से संबंध बेहद ख़राब रहे थे। इसमें उनके बायोलॉजिकल फादर भी शामिल हैं जिन्होंने चीना की जानकारी के बिना उनके नाम पर बहुत सारा लोन ले लिया था जिसकी वजह से चीना हज़ारों डॉलर के कर्ज में डूब गयी। उनके एक दोस्त ने इस पूर्व WWE विमेंस चैंपियन को एक बेघर इंसान के साथ एक ऐसे छोटे अपार्टमेंट में रहते हुए देखा था जिसमें सिवाय फर्श पर बिछे कुछ गद्दों को छोड़कर एक फर्नीचर तक नहीं था। 'एटिट्यूड एरा' के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक होने के बावजूद, चाइना की जिंदगी परेशानियों से भरी पड़ी थी, जिसमें शराब और मादक पदार्थों की लत के साथ उनकी बड़ी लड़ाई शामिल थी। लगभग एक साल पहले महज 45 साल की उम्र में ही उनकी जिंदगी का असामयिक अंत भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में हुआ।