10 WWE सुपरस्टार्स जो रैसलिंग की दुनिया में कम पहचाने गए

प्रो-रैसलिंग बिज़नेस का लेखा जोखा ही कुछ ऐसा है कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हो तो आपको अपने से नीचे वाले को गिराकर ही आगे बढ़ना पड़ेगा, वो जैसा अंग्रेजी में कहते हैं, कट थ्रोट कम्पीटीशन। इस सब के बाद अगर आप ऊपर पहुँच भी गए तो वहां पर टिके रहना भी कोई आसान काम नहीं है। हर पल आपको इस बात का भय रहता है कि कहीं ऐसा ना हो कि कोई आपको नीचे करके आगे बढ़ जाए और आप फिर से अपनी राह बनाने को मजबूर हो जाए. इससे भी ज़्यादा बड़ी बात तो तब होती है, जब वो इंसान और कोई नहीं, बल्कि आपका अपना सिब्लिंग हो फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा, क्या फर्क पड़ता है। आज हम आपको बताते हैं उन 10 रैसलर्स के बारे में जिन्हें अपने सिब्लिंग कि वजह से कम पहचान मिली।

10 एरिक एंगल

youtube-cover

कर्ट एंगल इस साल हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बन गए। उन्हें एक सबसे सम्मानित रैसलर के तौर पर जाना और माना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कर्ट के भाई एरिक भी WWE के लिए काम करते थे। साल 2000 के सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में एरिक कि पहली झलक मिली थी। जब वो अंडरटेकर के खिलाफ अपने भाई कि मदद करने आए थे, और उनकी वजह से ही कर्ट ने चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद उन्हें एक डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया, और उनकी अगली झलक हमें देखने को मिली 2003 के स्मैकडाउन पर जहां उन्होंने फिर से अपने भाई को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। ये मैच था ब्रॉक लैसनर के खिलाफ और उन्होंने अगले हफ्ते एरिक पर अटैक कर दिया था। इसके बाद उन्हें कम्पनी ने रिलीज़ कर दिया था.

9 प्रीमो क्लोन

youtube-cover

उन्हें आप चाहे 'द शाइनिंग स्टार्स' कहिए या फिर सिर्फ क्लोनस, लेकिन सच तो ये है कि ये दोनों WWE में काफी वक़्त तक काम करते रहे. कार्लोस क्लोन सीनियर के बेटे प्रीमो 3 बार टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। 1 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, और 2 बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप।

उनकी उपलब्धियाँ उनके भाई ये सामने शिथिल पड़ गई। कार्लिटो ने उस वक़्त इतिहास रचा था, जब अपने डेब्यू मैच में उन्होंने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। कॉर्लिटो ने WWE इंटरकॉटिनेंटल चैंपियनशिप और 2 बार टैग टीम गोल्ड भी जीता। उनमें काफी हुनर था, लेकिन बैकस्टेज में उनके एटीट्यूड कि वजह से 2010 में WWE से उनको रिलीज़ कर दिया गया.

8 रिक स्टाइनर
youtube-cover

रिक स्टाइनर हर हिसाब से एक लैजेंड हैं। उन्होंने WCW के अपने दिनों में 8 बार टैग टीम चैंपियनशिप, और एक एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड टीवी टाइटल जीता है। WWE के अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने 2 बार टैग टीम टाइटल्स जीते हैं। इसके बावजूद जब भी स्टाइनर ब्रदर्स के बारे में बातें होती हैं तो हमें स्कॉट स्टाइनर ही याद आते हैं। स्कॉट ने 3 वर्ल्ड चैंपियनशिपस जीती हैं, पर हम उन्होंने सामोआ जो और रिक फ्लेयर के रैन्ट्स के लिए जानते हैं। स्कॉट WCW के सातवें ट्रिपल क्राउन चैंपियन थे और सिर्फ यहीं नहीं, उन्होंने WWE में ट्रिपल एच से वर्ल्ड चैंपियनशिप लगभग जीत ही ली थी. अगर ये मान भी लिया जाए कि स्कॉट का करियर बड़ा था, तो ये भी नकारा नहीं जा सकता कि रिक का करियर ज़बरदस्त था।

7 रॉकिन' रॉबिन

youtube-cover

औरेलियन 'ग्रीज़्ली' स्मिथ की बेटी रॉकिन' रॉबिन ने 1988 में विमेंस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था। उसके बाद अगले दो साल तक उन्हें उस टाइटल के लिए कोई भी नहीं हरा पाया था। आखिरकार जब 1990 में उन्होंने प्रॉफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री को अलविदा कहा तो प्रमोशन ने उस टाइटल को ही खत्म कर दिया। वैसे तो उनका सफर बेहद ज़बरदस्त था, लेकिन बहुत कम ही उनके टैलेंट की कदर करते हैं, या उनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं। वही दूसरी तरफ लोग उनके भाई जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स को प्रोत्साहन दे रहे थे, क्योंकि वो उस वक़्त रैसलिंग में एक अच्छा नाम बना रहे थे. वो भले ही एक विलन की तरह पेश आए, मगर लोग रैंडी सैवेज और हल्क हॉगन के साथ उनके मैचेज में उनको ही चीयर करते थे.

6 जॉन लॉरीनाइटिस

youtube-cover

WWE में अपने 'पीपल पावर' बोलने से पहले जॉन कई प्रोमोशंस, जैसे कि WCW और AJPW में रैसलिंग कर चुके हैं। लॉरीनाइटिस ने कुछ बेहद हाई प्रोफाइल मैचेस में हिस्सा लिया हैं, जैसे कि मितसुहारु मिसावा के साथ ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुई फाइट, जॉन लॉरीनाइटिस का इन रिंग नाम रोड वारियर एनिमल था और ये रोड वारियरस/लेगिन ऑफ़ डूम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इन्होने हॉक के साथ मिलकर कई टैग टीम चंपियनयशिप जीती, खुद WWE में इन्होंने 3 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती - 2 बार हॉक के साथ और एक बार हेइडेनरीच के साथ। इतने बड़े और इलस्ट्रस करियर के बावजूद, एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर इन्हें इनके भाई ने ओवरशैडो कर दिया।

5 बो डैलस

youtube-cover

बो और ब्रे दोनों सगे भाई हैं। इनके पिता भूतपूर्व WWE सुपरस्टार, इरविन आर. सचैस्टर हैं जिन्हे हम सब IRS के नाम से जानते हैं। एक तरफ जहाँ बो अब भी एक जॉबर कि तरह काम कर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ उनके भाई ब्रे दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। ब्रे वायट WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। बो और ब्रे दोनों ही FCW से NXT तक का लम्बा सफर तय करके आए हैं, और एक तरफ जहाँ ब्रे पहले हस्की हैरिस का किरदार निभाते थे, तो वहीँ बो आज भी बो-लीव वाला गिमिक करते हैं.

4 मैट एनओए'इ/रोज़ी

rosey

मैट एनओए'इ को शायद WWE यूनिवर्स पहचान सकेगी। अगर नहीं तो वो शायद उनके दूसरे नाम रोज़ी को जानती होगी। जी हाँ, ये रोमन रेंस के सगे भाई हैं और पहले टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। रोज़ी पहले 'थ्री मिनट वार्निंग' नाम कि टैग टीम का हिस्सा थे, और उसके बाद उन्होंने हरिकेन के साथ अपनी टैग टीम बनाई। उन्हें 2006 में कम्पनी से रिलीज़ कर दिया गया। इसके कुछ साल बाद रोमन रेंस की WWE में एंट्री हुई। उन्होंने जो टैग टीम या ग्रुप डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ बनाया वो बहुत ही पावरफुल था। जब से ये ग्रुप टूटा, उसके बाद से रोमन अब तक 3 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुकें हैं। रेंस ने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हैं, और एक बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुकें हैं. यहीं नहीं, वो 2015 के रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं।

3 देउस/ सिम स्नूका

youtube-cover

जिमी स्नूका के पुत्र सिम स्नूका ने वैसे तो सिर्फ एक टैग टीम चैंपियनशिप जीती है, लेकिन इसके इलावा उनके करियर में ऐसा कुछ ज़बरदस्त नहीं हुआ। उनकी बहन टमिना स्नूका वैसे तो WWE में 2010 से हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने कोई ख़ास चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। उन्होंने सिर्फ AJ ली और उसोस को मैनेज किया है। वो इस वक़्त वेलकमिंग कमेटी का हिस्सा हैं, लेकिन वहां भी वो कोई मेन काम करती नहीं नज़र आ रही हैं.

2 हैक्टर गुरेरो

youtube-cover

गुरेरो खानदान रैसलिंग में एक बड़ा नाम हैं और इस ज़बरदस्त खानदान ने कई रैसलर्स रैसलिंग बिज़नेस को दिए हैं। जिनमें से एक हैं गौरी गुरेरो हैक्टर गुरेरो ने नार्थ अमेरिका के कई प्रोमोशंस में काम किया हैं। जिनमें WWE और TNA प्रमुख हैं, हैक्टर ने 1990 के WWE सर्वाइवर सीरीज में गोब्बलेड़ी गूकर के रूप में डेब्यू किया था। वैसे ये जानने वाली बात हैं कि हैक्टर से ज़्यादा नाम उनके भाई एड़ी गुरेरो का हैं,जिन्होंने अनगिनत टाइटल्स जीते हैं, और सिर्फ यही नहीं, वो 2006 में WWE हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट किए गए थे।

1 ओवन हार्ट

youtube-cover

ओवन हार्ट असल में इतने ज़बरदस्त रैसलर थे कि उनके जैसा परफ़ॉर्मर आजतक रिंग में नहीं आया। वो इतने अच्छे रैसलर होने के बावजूद कभी भी WWE चैंपियनशिप नहीं जीत सके। वो पूरे वक़्त अपने बड़े भाई ब्रेट हार्ट के पर्सोना के नीचे खो से गए। उनके और ब्रेट के बीच 1994 के समरस्लैम में हुआ मैच अबतक का एक ज़बरदस्त मैच हैं। लेखक: अखिलेश गन्नवरपु, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications